सीएमओ ने कराया नगर कोतवाली में मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के कोविड टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग कुंभ का मैक्स काॅरपोरेट सर्विसेज से करार के बाद दिल्ली व हरियाणा की दो लैब मेले मेें कोविड के एंटीजन रैपिड व आरटी पीसीआर सैंपल लेने के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुंभ मेला के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए करोना टेस्ट के लिए मैक्स कारपोरेट सर्विसेज से करार हुआ। जिसने नई दिल्ली व हिसार हरियाणा की दो लैब जो आईसीएमआर से कोविड जांच के लिए स्वीकृत थी, उससे कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टेस्ट करवाने का जिम्मा दिया गया। कुंभ मेला स्वास्थ्य विभाग से एंटीजन टेस्ट 354 व आरटीपीसीआर 500 रेट निर्धरित किया गया था, मार्च के बाद देशभर में कोरोना की रफ्रतार बढ़नी शुरू हो गई थी।
कुंभ मेले में जगह जगह स्टाॅल लगाकर श्रद्धालुओं की कोविड जांच कर रही मैसर्स लालचंदानी लेब नई दिल्ली व नालवा लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड हिसार हरियाणा ने एक महीने में करीब एक लाख श्रद्धालुओं के कोविड टेस्ट दिखाए गए। दोनों लैब में इतनी बड़ी संख्या में टेस्ट करने को लेकर सवाल उठने लगे। कुंभ मेले में इसके अलावा अन्य लैब भी टेस्ट कर रही थी। नई दिल्ली व हिसार हरियाणा की लैब एक मोबाइल नंबर और एक ही पते को भी कई बार इस्तेमाल किया गया। जांच रिपोर्ट में अधिकतर श्रद्धालुओं की रिपोर्ट नेगेटिव दिखाई गई। जबकि कुंभ मेले में कई अखाड़ों के कई संतों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई।
कुंभ मेला समाप्त हो गया पर शहर में कोविड जांच को लेकर स्थानीय लोगों में भी चर्चा होने लगी, स्थानीय लोगों ने सैंपल दिए थे। उनकी रिपोर्ट भेजी ही नहीं गई, तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बाद मामले की जांच करने के बाद करोड़ों का फर्जीवाड़ा सामने आया। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी गठित की गई।
जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके झा ने नगर कोतवाली ने तहरीर देकर कोविड जांच कराने वाली एजेंसी मैक्स काॅरपोरेट सर्विसेज व नई दिल्ली की लैब मैसर्स लालचंदानी व हिसार हरियाणा की लैब नालवा लेबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी सेंथिल अबुदेंई कृष्णराज एस ने बताया कि कोविड टेस्ट फर्जीवाडा मामले में सीएमओ की ओर से नगर कोतवाली में तहरीर दी गयी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
