
हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कम्प, डीएफओ मौके पर पहुंचे
यूकोलिप्टीस पेड में दौड़ रहे करंट की चपेट में आया हाथी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर रिर्सज नर्सरी कैम्पस में बरसात के चलते हाईटेंशन तार से सटे यूकोलिप्टीस पेड में दौड रहे करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गयी। घटना से वन विभाग में हड़कम्प मच गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात हाथी के शव को कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह से ही हो रही बरसात के चलते श्यामपुर रिर्सज नर्सरी कैम्पस में हाईटेंशन तार से सटे यूकोलिप्टीस पेड में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग में हड़कम्प मच गया। सूचना पर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षक किया। बताया जा रहा हैं कि मृतक मेल हाथी की मौत यूकोलिप्टीस पेड़ उपर से हाईटेंशन तार से टच होने के कारण बरसात के चलते पेड़ में करंट दौड़ रहा था। जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक हाथी की सूढ में जले के निशान भी मिले है। जिसकी उम्र करीब 12-15 साल बतायी जा रही है। डीएफओ आकाश वर्मा के अनुसार सुबह सूचना मिली कि श्यामपुर रिर्सज नर्सरी कैम्पस में हाईटेंशन तार से सटे यूकोलिप्टीस पेड में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक हाथी की सूढ में जले के निशान पाये गये है। सम्भवता मृतक हाथी ने पेड को सूढ से टच किया होगा, इसी दौरान वह करंट की चपेट आ गया। मृतक हाथी का पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया जाएगा।