
कर्मचारियों में व्यवस्था को लेकर दिखी नाराजगी
लीना बनौधा
हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज हरिद्वार में कोविड वैक्सीन लगाने का सेंटर बना है। जहां पर आज कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। जिससे वहां पर अव्यवस्था फैल गयी। जिसको लेकर वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की व्यवस्था को लेकर भारी रोष देखा गया। कोविड वैक्सीन लगवाने आये कर्मचारियों का कहना है की शुरू में तो आनलाइन किया गया, लेकिन इसके बाद कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गयी। एकदम लोड पड़ने से सर्वर ठप हो गया, सुबह दस बजे से खड़े लोगों का तीन बजे तक रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन नहीं लग पाई। कोरोना प्रोटोकाॅल की बात करें तो जमकर धज्ज्यिां उड़ रही है, सभी परेशान रहे। जहां पर व्यवस्था के नाम पर कोई इंतजाम नजर नहीं आया।