
जिला अस्पताल में एंटिजन टेस्ट सेंटर में दिखा नजारा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण को लेकर लोग कितनी गम्भीरता बरत रहे है। इसका पता मंगलवार को जिला अस्पताल में कोविड-19 का टेस्ट कराने पहुंचे लोगों की भीड को देखने से लगी। अस्पताल में टेस्ट कराने पहुंचने वाले लोग प्रशासन द्वारा गाइड लाइन का पालन करते नजर नहीं आये। जहां पर सोशल डिस्टेसिंग का बिलकुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा था। टेस्ट कराने के लिए लोग एक-दूसरे से सटे हुए झुण्ड में देखे गये। टेस्ट कराने पहुंचे लोगों को व्यवस्थित रखने तथा उनको सोशल डिस्टेसिंग पालन कराने की हिदायत देने वाला कोई मौजूद नहीं था। बताते चले कि फिर कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में भय देखा जा रहा है। संक्रमण से सम्बंधित लक्षण नजर आने पर कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए लोग का रूख जिला अस्पताल की ओर देखा जा रहा है। जहां पर चिकित्सकों के चेकअप कराने के बाद उनको कोविड-19 कराने की सलाह दी जा रही है। अस्पताल परिसर में ही स्थित गैराज में कोविड-19 का एंटिजन टेस्ट सेंटर बनाया गया है। जहां पर टेस्ट कराने पहुंचने वाले लोगों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का बिलकुल भी पालन नहीं किया जा रहा है। जहां नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। टेस्ट करने पहुंचे लोगों की भीड़ लाइन में न लगकर एक-दूसरे से सटकर पहले टेस्ट कराने की होड देखी जा रही है। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।