
29 फरवरी को साउदी अरब की यात्रा से लौटी थी हरिद्वार
रूड़की आईआईटी छात्र की निगरानी सीमा समाप्त होने पर घर भेजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। राजकीय मेला अस्पताल के अइसोलेशन वार्ड में बीती देर रात एक ओर कोरोना वायरस की संदिग्ध् मरीज एक वृद्धा को स्वास्थ्य विभाग टीम ने भर्ती कराया है। जोकि साउदी अरब की यात्रा कर भारत लौटी थी। जबकि कोरोना वायरस के संदिग्ध् मरीज आईआईटी छात्र को निगरानी की सीमा समाप्त हो जाने के बाद उसको घर भेज दिया है। लेकिन छात्र को 14 दिनों तक घर पर ही आइसोलेट रखने की सलाह दी गयी है। चिकित्सकों की टीम ने पोलैंड और वृद्धा के सैम्पल लेकर दिल्ली जांच के लिए भेजा गया है। वहीं जिला अस्पताल परिसर में खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों के लिए फ्रलू क्लीनिक सेंटर स्थापित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात गुर्जर बस्ती श्यामपुर हरिद्वार निवासी एक 72 साल की वृद्धा को राजकीय मेला अस्पताल के आइसोलोशन वार्ड में स्वास्थ्य विभाग टीम ने भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा हैं कि वृद्धा 29 पफरवरी 20 को साउदी अरब की यात्रा से भारत लौटी थी। जिसको 4-5 दिनों से बुखार और खांसी की शिकायत पर श्यामपुर क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए पहुंची थी। जहां पर उसका उपचार शुरू करते हुए चिकित्सकों द्वारा सीएमओ को सूचित कर दिया। सीएमओ के निर्देश पर बीती देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वायरस संदिग्ध् मरीज वृद्धा को राजकीय मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। जबकि 13 मार्च को राजकीय मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रूड़की आईआईटी छात्र की निगरानी सीमा 14 दिन पूरी होने के बाद उसको चिकित्सकों की टीम ने जांच के बाद उसको घर भेज दिया है। साथ ही सलाह दी गयी हैं कि 14 दिन ओर उसको आइसोलेट रहने को कहा गया है। वहीं सोमवार की दोपहर को पोलैण्ड के एक नागरिक को बुखार की शिकायत होने पर राजकीय मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। चिकित्सको की टीम ने श्यामपुर से आयी वृद्धा और पोलैण्ड के नागरिक का सैम्पल लेकर जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है। जिला अस्पताल पीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता के अनुसार बीती देर रात गुर्जर बस्ती श्यामपुर से कोरोना वायरस संदिग्ध् मरीज 72 साल की एक वृद्धा को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजकीय मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने वृद्धा सहित पौलेण्ड के नागरिक के सैम्पल लेकर जांच के लिए दिल्ली भेजे गये है। वहीं रूड़की आईआईटी के छात्र की निगरानी सीमा 14 दिन पूरे होने के बाद उसको घर भेज दिया है। साथ ही सलाह दी गयी हैं कि उसे 14 दिन ओर आइसोलेट रखा जाए। लेकिन अभी तक रूड़की आईआईटी छात्र की जांच रिपोर्ट दिल्ली से नहीं मिली है। लेकिन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती छात्र को सम्भावित लक्षण की कोई शिकायत नहीं मिली थी। अब राजकीय मेला अस्पताल मेें कोरोना वायरस संदिग्ध् मरीजों की संख्या दो है। कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल में खांसी, बुखार और जुखाम के मरीजों के लिए अलग से फ्रलू क्लीनिक परिसर में स्थापित किया गया है। जहां दो दिनों के भीतर 61 मरीज उपचार के लिए पहुंचे।