
कोतवाली ज्वालापुर से प्रारम्भ होकर रेलवे स्टेशन पर हुई सम्पन्न
लीना बनौधा
हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जनपद में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसके तहत कोतवाली ज्वालापुर से एक जन जागरण के लिए एक रैली नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर की उपस्थिति में निकाली गयी। जिसमें कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, कनखल प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक योगेश सिंह देव, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, श्यामपुर एसओ दीपक कठैत सहित उपनिरीक्षक व कांस्टेबल शामिल हुए।
कोतवाली ज्वालापुर से प्रारम्भ हुई जन जागरण रैली घास मण्डी, पीठ बाजार, कटहरा बाजार, रैली चैकी होते हुए रेलवे स्टेशन ज्वालापुर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली के द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण के सम्बंध् में जागरू किया गया। जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं दो गज दूरी हैं जरूरी श्लोकन के साथ लोगों को मास्क पहनने, समाजिक दूरी रखने के लिए जागरूक किया गया। नगर पुलिस अध्ीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर से कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बंध् में एक जन जागरण रैली निकाली गयी। जिसके माध्यम से जनता को जागरूक किया गया कि कोरोना संक्रमण से बचनेे के लिए साबुन को कई बार हाथ धोने, मुंह पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की जानकारी दी गयी। जनजागरण रैली में सभी सीओ, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, कांस्टेबल मौजूद रहे।