
अश्लील वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में डाली
पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, तलाश शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक किशोरी ने अपने दोस्त पर ही दुष्कर्म करने तथा उसकी अश्लील वीडियों बनाकर सोशल मीडिया इंट्राग्राम में वायरल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए शिकायत की है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि गुरूवार को 17 वर्षीय किशोरी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि एक युवक से उसकी दोस्ती थी।
आरोप हैं कि उसने दोस्ती की आड में उसके साथ जबरन दुष्कर्म करते हुए उसकी अश्लील वीडियों तैयार करते हुए सोशल मीडिया इंट्राग्राम में अपलोड कर दी। पीडिता ने इंट्राग्राम में अपलोड की गयी वीडियों के प्रमाण भी अपनी शिकायत के साथ दिये है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आलाधिकारियों के संज्ञान में डाला गया है। जिनके आदेश पर आरोपी की गिरफ्रतारी के लिए पुलिस की एक टीम कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित की गयी है।
जिसमें खड़खडी चौकी प्रभारी विजेन्द्र सिंह कुंमाई, महिला उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी और कांस्टेबल संजय को शामिल किया गया है। पुलिस टीम आरोपी को दबोचने के लिए उसके मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाते हुए उसके लोेकेशन का पता लगाने तथा मुखबिर की मदद भी ली जा रही है। उन्होंने दावा किया हैं कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया जाएगा।