
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। किशोरी की शुक्रवार की शाम घर में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को परिजनों के सुपूर्द कर दिया। लेकिन किशोरी की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मौत के कारणों तक पहुंचने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।
जगजीतपुर चौकी प्रभारी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि एक किशोरी जयश्री पुत्री राजेशपाल उम्र 17 वर्ष निवासी जगदीश विहार काॅलोनी राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल की घर में संदिग्ध् परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों से ली। परिजनों का कहना हैं कि छात्रा शुक्रवार की शाम को अपने मामा के घर पहुंचने का इंतजार कर रही थी। जब किशोरी मामा को देखने के लिए गेट पर गयी। लेकिन कुछ देर बाद ही उसके मामा घर पहुंचे तो देखा कि जयश्री अचेत हालत में गेट के पास घर में फर्श पर पड़ी है। जिसकी जानकारी उनके द्वारा जयश्री के दादा को दी गयी। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया और उसको तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
चौकी प्रभारी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि मृतका के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था। जब पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो जो जानकारी परिजनों द्वारा दी गयी। वहीं कैमरे में नजर आयी। पुलिस ने रात को ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। प्रारम्भिक तौर पर छात्रा की मौत की वजह साफ नहीं हो पायी है। पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने की प्रतिक्षा कर रही है।