रानीपुर पुलिस ने तहरीर पर की तलाश शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक किशोरी के अपहरण और एक युवती के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज की है। जिनमें गुमशुदगी मामले में एक युवक ने अपनी बहन के लापता होने की कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी है। वही पिता ने अपनी 16 साल के बेटी के अपहरण की शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
कोेेतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रोहित कुमार निवासी भेल रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर दी हैं कि उसकी बहन शुक्रवार की सुबह घर से बिना बताये कही चली गयी। जिसकी काफी तलाश की गयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसी दौरान शाम 4 बजे एक काॅल आयी, उक्त नम्बर से उसकी बहन बात कर रही थी। काॅल करते हुए उसकी बहन ने कहा कि वह 20 मिनट पर काॅल करती हॅू उसको लेने आ जाना। लेकिन उसके बाद उसकी काॅल नहीं आयी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करते हुए जिस नम्बर से काॅल आयी थी उसको सर्विलांस पर लगाते हुए लोेकेशन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं गैस प्लांट चौकी रानीपुर में एक पिता ने अपनी 16 साल की बेटी केे 10 जून की सुबह घर पर बिना बताये चले जाने तथा काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग न मिलने की शिकायत की है। पुलिस ने नाबालिक के अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
