ढाई माह पूर्व किया था किशोरी का अपहरण, किशोरी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने ढाई माह पूर्व अपहरण हुई किशोरी को बरामद करते हुए महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ सम्बंधित धााराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि पीडिता को मेडिकल के बाद न्यायालय में 164 के बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
जेवरात भरा पर्स उड़ाने वाली दो महिलाए गिरफ्रतार, व्यक्ति फरार
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि एक महिला निवासी मुजफ्रफरनगर यूपी हाल ग्राम हेतमपुर सिडकुल ने 26 मार्च 22 को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसकी नाबालिक बहन का कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। पीडिता की ओर से अपहरण करने वालों को नामजद किया गया था। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करते हुए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए तलाश की जा रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर बच निकलने में कामयाब हो रहे थे। पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी थी।
इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक नामजद आरोपी करण कश्यप पुत्र राम कुमार निवासी बरमोली बिलसण्डा पीलीभीत यूपी को लेबर चौक सिडकुल से दबोच लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही से अपहरण किशोरी को रिक्शा स्टेण्ड बहादराबाद से बरामद करते हुए अन्य आरोपियों को दबोच लिया। जिनको पकड़ कर सिडकुल थाने लाया गया। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मोनू पुत्र अमर सिंह निवासी बड़ा कीरतपुर बिजनौर हाल शिवम विहार काॅलोनी रोशनाबाद सिडकुल, राजपाल लोधी पुत्र रतिराम लोधी निवासी मक्खनपुरा भागूवाला छतरपुर मध्य प्रदेश व उसकी पत्नी लक्ष्मी लोधी, नंदलाल लोधी पुत्र गोकल लोधी निवासी रमपुरा गोरखपुरा भांगवा छतरपुर मध्य प्रदेश बताया है। पुलिस ने नामजद आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस पीडिता को मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में 164 के बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
