
गढ्ढा पार्किग के सेक्टर प्रभारी दरोगा को मिला किशोर
मेरठ में चाचा के यहां रह कर कर रहा था पढाई, स्कूल से लौटते समय हुआ था अपह्रण
मेरठ के प्रतापपुर थाने में हैं किशोर के अपहरण का मुकदमा दर्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो सप्ताह पूर्व मेरठ से अपह्ररित किशोर अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर भाग कर हरिद्वार पहुंच गया। जोकि कांवड में तैनात एक दरोगा को मिला है। दरोगा ने मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी है। किशोर का अपहरण दादी व चाचा के यहां से हुआ था। जिसके अपह्रण का मुकदमा मेरठ के प्रतापपुर थाने में दर्ज है। जिसकी पुष्टि करते हुए पुलिस ने मामले की जानकारी मेरठ पुलिस को भेज दी है। जोकि हरिद्वार के लिए किशोर के परिजनों के साथ रवाना हो गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीर्थनगरी में कांवड मेला चल रहा है। जिसमें राज्य के विभिन्न जनपदों का पुलिस बल यहां पर तैनात है। मेले में चमोली में तैनात उपनिरीक्षक कुलदीप कांडपाल की ड्यूटी भी कांवड मेले में लगी है। जिनको गढ्ढा पार्किग क्षेत्र का सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। जिनको आज एक लावारिस हालत में एक किशोर मिला। जिसपर शक होने पर उपनिरीक्षक कुलदीप कांडपाल ने किशोर से पूछताछ की गयी। बताया जा रहा हैं कि किशोर ने पूछताछ के दौरान अपना नाम प्रिंस शर्मा उर्फ गुढ्ढू पुत्र चुनमुन उम्र करीब 14 वर्ष निवासी ग्राम घटायन जनपद मुजफ्रफरनगर हाल पता ग्राम रिठानी थाना प्रतापपुर जनपद मेरठ बताते हुए खुलासा किया कि वह पिछले करीब 2 वर्षों से अपनी दादी वह चाचा अमित के साथ ग्राम रिठानी थाना प्रतापपुर जनपद मेरठ मे रह रहा था। लेकिन करीब 2 सप्ताह पूर्व स्कूल से घर जाते वक्त कुछ नकाबपोश बदमाशों ने उसको नशीला पदार्थ सुधकर अपहरण कर लिया था। जब उसको होश आया तो उसने अपने को एक टीन सेट के कमरे में लकड़ी की कुर्सी से बंध पाया। अपहरणकर्ताओं ने उसके मुंह पर कपड़ा बांधकर रखा गया था एवं खाना खिलाते समय मुंह से कपड़ा खोल देते थे वह खाना खाने के बाद मुंह पर दोबारा कपड़ा बांध् देते थे। लेकिन वह किसी तरह से वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर भाग निकला और हरिद्वार कांवड़ मेले में पहुंच गया। लेकिन वह धुमता हुआ गढ्ढा पार्किग की ओर पहुंच गया। बताया जा रहा हैं कि जब उपनिरीक्षक कुलदीप कांडपाल ने किशोरी की बात की पुष्टि करने के लिए उसके द्वारा बताये गये चाचा के मोबाइल नम्बर पर फोन किया। जहां से किशोर की कही गयी बात की पुष्टि हो गयी। उपनिरीक्षक कुलदीप कांडपाल ने थाना प्रतापपुर पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी ली। वहां से भी किशोर की बात की पुष्टि हो गयी। तब कांवड मेला पुलिस ने थाना प्रतापपुर पुलिस को किशोर के मिल जाने की जानकारी दी। जिसपर प्रतापपुर पुलिस किशोर के परिजनों को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गये है।