सड़क पर पड़े मिले दो महंगे मोबाइलों को पुलिस को सौपा
मोबाइलों में एक एप्पल का बेहद कीमती मोबाइल भी शामिल
प्रभारी निरीक्षक ने की दोनों किन्नरों की ईमानदारी की प्रंशसा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो किन्नरों ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए सड़क पर पड़े मिले दो मंहगे मोबाइलों को कोतवाली नगर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक के सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मिले मोबाइलो में एक बेहद कीमती एप्पल का मोबाइल भी शामिल है। पुलिस ने किन्नरों की ईमानदारी की प्रशांसा करते हुए मिले मोबाइलों को उनके असली वारिसों के पहुंचने पर उनके हवाले करने की बात कही है।
हरिद्वार शहर के किन्नर सोनिया और रमा बुधवार को कोतवाली नगर पहुंची। जिन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत को दो मोबाइल सौपते हुए जानकारी दी कि उनको दोनों मोबाइल अपर रोड़ और हरकी पौड़ी क्षेत्र में पड़े मिले है। मोबाइलों में एक मोबाइल एप्पल शामिल हैं, जोकि बेहद कीमती बताया जा रहा है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने दोनों किन्नरों की ईमानदारी की प्रशासंा करते हुए कहा कि भले ही किन्नर लोगो को बधाई देकर उनके मिलने वाले धनराशि से अपना गुजारा करते है। लेकिन दोनों मोबाइल कीमती हैं, जिनको उन्होंने अपना फर्ज समझकर उनके असली वारिसों को सौपने के इरादे से पुलिस को सौपे गये है। दोनों किन्नरों सोनिया और रमा ने बेहद अच्छा काम किया हैं जोकि अन्य समाज के लोगों को ईमानदारी क प्ररेणा देगा।
उन्होने बताया कि मोबाइल जिस किसी भी यात्री या फिर स्थानीय नागरिकों के होगे। उनके कोेतवाली या फिर सम्बंधित चौकियों में शियकायत करते है, तो उनके मोबाइलों को वापस कर दिया जाएगा। पुलिस व अन्य लोगों को ऐसे कई मोबाइल सड़क पर पड़े मिले हैं, जिनको कोतवाली में जमा कराया गया हैं, लेकिन अभी तक मोबाइलों के सम्बंध में किसी भी व्यक्ति ने शिकायत नहीं की है। जिन लोगों के मोबाइल होगे उनकी शिकायत मिलने पर उनको वापस कर दिये जाएगे।
