■मुठभेड़ में सीआईयू का एक दरोगा पवन डिमरी भी हुआ घायल, भर्ती
■पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम को मिली मुठभेड में सफलता
■एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे
■315 बोर का एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद
■कुकर्म के इरादे से गला घोट कर की हत्या, हत्यारोपी की कुंडली खंगाली जा रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात चमगादड़ टापू पर मुठभेड़ के दौरान दिसम्बर माह में 05 साल के बच्चे के हत्यारोपी को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुठभेड में सीआईयू का एक दरोगा भी घायल हुआ है। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गया गया। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सीटी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ अधिकारियांे को घटना के सम्बंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिये। पुलिस टीम ने हत्यारोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। हत्यारोपी ने मासूम की कुकर्म के इरादे से गला घोट कर हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 09 दिसम्बर 23 को पुलिस ने सूचना पर चमगादड टापू स्थित झोपड़ी में एक मासूम का शव बरामद किया था। मृतक बच्चे की पहचान अजीत पुत्र राजेश उम्र 05 वर्ष निवासी ग्राम मझौला थाना मझौला जिला हरदौई हाल झुग्गी-झोपड़ी चमगादड़ टापू हरिद्वार के तौर पर हुई थी। घटना के सम्बंध में पीडित पिता राजेश पुत्र चिरंजीवीलाल ने तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसका बेटा 08 दिसम्बर की शाम को झोपड़ी से मोमबत्ती लेने के लिए निकला था, लेकिन वापस लौट कर नहीं आया। परिजनों ने अजीत की तलाश की लेकिन रात भर तलाश करने के बाद कोई सुराग नही मिला। लेकिन तड़के उनके बेटे का शव झोपड़ी पर पड़ा मिला।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी। मासूम की हत्या की सवेंदनशीलता को देखते उनके द्वारा अधीनस्थों को पुलिस टीमे गठित कर घटना का शीघ्र अनावरण करने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस टीमों को अलग-अलग टास्क दिये गये। जिसपर पुलिस टीमों ने अपने टास्क पर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस टीम ने हत्या के खुलासे और हत्यारे तक पहुंचने के लिए क्षेत्र व आसपास लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरांे और 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की गयी। पुलिस मासूम के हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान बीती रात सूचना मिली कि चमगादड टापू पर एक युवक तमंचा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से धुम रहा है।
कप्तान ने बताया कि इस जानकारी को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को धेरने का प्रयास किया। लेकिन तभी पुलिस से बचने के लिए संदिग्ध ने पुलिस टीम पर फॉयर झौक दिया। जिसमें सीआईयू के एक दरोगा पवन डिमरी के घायल होने पर पुलिस टीम ने भी जबाबी फॉयरिंग की गयी। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसको धेर घोट कर दबोच लिया। पुलिस टीम दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस टीम ने पूरे मामले की जानकारी से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर वह खुद स्वयं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सीटी जूही मनराल समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मुठभेड स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के सम्बंध में अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए जिला अस्पताल पहुंचकर घायल दरोगा पवन डिमरी के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी जुटाई गयी। पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम दीपक उर्फ प्रदीप पुत्र विनोद निवासी चाईल्ड होम अलीपुर दिल्ली बताते हुए खुलासा किया कि उसने दिसम्बर माह में चमगादड टापू पर मासूम के साथ कुकर्म करने के इरादे से उसकी गला घोट कर हत्या की थी। पुलिस टीम ने हत्यारोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ मासूम की हत्या समेत पुलिस टीम पर जान लेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम दबोचे गये बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
मुठभेड के दौरान हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस और सीआईयू टीम में कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्यपाल, एसएसआई सतेन्द्र सिह बुटोला, उपनिरीक्षक अशोक कश्यप, उपनिरीक्षक यशवीर नेगी, उपनिरीक्षक संजीत कंडारी, कांस्टेबल कमल मेहरा, कांस्टेबल राजेश सिमल्टी, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल शिवानंद, कांस्टेबल राकेश नेगी, कांस्टेबल उमेश, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र भंडारी, कांस्टेबल चालक नंद किशोर शामिल रहे।