गैर मर्द से सम्बंध होने का था शक, अक्सर फोन पर करती थी बात
घटना वाले दिन हुआ था झगड़ा, गुस्से में मुंह दबाने पर रूकी थी सासे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गत दिनों सिड़कुल क्षेत्रा में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत की गुत्थी को सुलझा लिया गया है। महिला ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गयी थी। इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के मामले को हत्या में तब्दील करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्रतार कर लिया है। बताते चले कि गत 09 अगस्त 19 को सिड़कुल पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला संगीता पत्नी दीपचंद उम्र करीब 35 वर्ष निवासी खानपुर मण्डावर बिजनौर यूपी हाल निवासी गांव रोशनाबाद सिड़कुल की संदिग्ध् परिस्थितियों में मौत हो गयी है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पति से मामले की जानकारी ली थी। जिसने पुलिस को बताया था कि संगीता के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन पुलिस को महिला का शव जमीन पर पड़ा मिला। वहीं मृतका के भाई गौतम पुत्र हरिसिंह निवासी हरचंदपुर नगालासोती बिजनौर यूपी ने बहन की हत्या का आरोप अपने जीजा पर लगाया है। जिसने आरोप लगाया था कि उसका जीजा नशेडी हैं और बहन के साथ अक्सर मारपीट करते हुए पैसों की डिमांड करता था। पीडित भाई ने अपने जीजा के खिलाफ सिड़कुल थाने में बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतिक्षा में थी। बताया जा रहा हैं कि मृतका संगीता के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सिड़कुल पुलिस को मिल चुकी है। जिसमें खुलासा हुआ हैं कि संगीता की मौत दम घुटने से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने महिला के आत्महत्या के मामले को हत्या में तब्दील करते हुए हत्यारोपी पति दीपचंद को गिरफ्रतार कर लिया है। आरोपी पति ने खुलासा किया उसकी पत्नी के किसी ओर से सम्बंध् थे और अक्सर फोन पर बाते करती थी। इसी बात को लेकर घटना वाले दिन झगडा हुआ था। जिसके बाद उसने गुस्से में मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। सिड़कुल एसओ प्रशांत बहुगुणा के अनुसार 9 अगस्त को संदिग्ध् हालत में हुई संगीता की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ हैं कि संगीता की मौत दम घुटने से हुई है। जिसके बाद पुलिस आत्महत्या को हत्या में तब्दील कर हत्यारोपी पति दीपचंद को गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने बताया कि अक्सर उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात करती थी। जिसको कई बार समझाने पर भी नहीं समझी। घटना वाले दिन भी उसको फोन करते हुए पकडा और इसी बात को लेकर झगडा हुआ था। इसी बीच गुस्से में उसका मुंह दबा दिया उसकी सासें रूक गयी।
