रानीपुर पुलिस ने सहारनपुर से बरामद कर आरोपियों को दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अपहरण हुई दोनों किशोरियों को रानीपुर पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर सहारनपुर में छापा मारकर बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पोक्सों सहित अन्य धाराओं में बढोत्तरी की है। पूछताछ के बाद अपहरण में एक अन्य युवक का नाम भी प्रकाश में आया हैं, जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 27 मई को क्षेत्र स्थित एक ही काॅलोनी की अलग-अलग परिवार की दो किशोरियों के अपहरण होने के सम्बंध् में परिजनों की ओर से 28 मई को कोतवाली में तहरीर देते हुए दूसरे सम्प्रदाय के युवक शाहरूख पुत्र महमूद निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार को नामजद करते हुए एक अन्य अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। अलग-अलग समुदाय से जुडा मामला होने के कारण पुलिस ने मामले की गम्भीरता से लेते हुए आलाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने आरोपी के मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाया गया।
जिसमें आरोपी की लोकेशन सहारनपुर मिलते ही पुलिस ने बिना वक्त गंवाये, पुलिस टीम रात को ही सहारनपुर के लिए रवाना हो गयी। जहां पर पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के मुताबिक इन्द्रा चौक के पास गली नम्बर 6 उमर मस्जिद के पास थाना मण्डी पर छापा मारकर किशोरियों को बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाक शाहरूख पुत्र महमूद निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर और मोबिन पुत्र मुजम्मिल निवासी तिरूपति काॅलोनी ग्राम सलेमपुर रानीपुर बताया। पुलिस ने 24 घण्टे भीतर ही अपहरण हुई दोनों किशोरियों को बरामद करते हुए आरोपियों को पकड़ कर हरिद्वार ले आयी।
जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपहरण मामले में सहयोग करने वाले एक ओर युवक पारस पुत्र राम कुमार निवासी ग्राम ब्रहा्रपुरी सिड़कुल के नाम का खुलासा किया है। पुलिस ने अपहरण मामले में तीसरे शख्स के खिलाफ भी सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने अपहरण मामले में पोक्सों सहित अन्य धाराओं में बढोत्तरी करते हुए आरोपियों का मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया।
