
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में बच्चा खरीददार महिला भी शामिल
अपहरणकर्त्ताओं ने 01 लाख रूपये के लालच में किया था बच्चे का अपहरण
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र से अपहृत हुए 06 साल के मासूम को पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद क्षेत्र से सकुशल बरामद करते हुए महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें बच्चा खरीदने वाली महिला शामिल है। बताया जा रहा हैं कि मुख्य अपहरणकर्त्ता ने अपनी पुरानी मकान मालकिन के 01 लाख में बच्चा खरीदने के लालच में अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने अपहरणकर्त्ताओं के पास से महिला द्वारा दी गयी 30 हजार की रकम से 20 हजार बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्ंबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस बात की जानकारी एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बुधवार को रोशनाबाद पुलिस कार्यालय सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि सुभाष प्रजापति निवासी शिवम विहार कॉलोनी रोशनाबाद सिडकुल ने 10 सितम्बर को अपने 06 साल के बेटे के अपहरण करने के सम्बंध में तहरीर देकर शिकायत सिडकुल थाने में की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसका बेटा 09 सितम्बर से कॉलोनी से लापता है। जिसकी काफी तलाश की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने घटना से आलाधिकारियांे को अवगत कराया गया। जिसको गम्भीरता से लेते हुए उनके द्वारा पुलिस को मुकदमा दर्ज कर मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिये गये।
एसएसपी ने बताया कि उनके निर्देश पर बच्चे के अपहरण के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गयी। जिनको अलग-अलट टास्क दिये गये। पुलिस टीम ने अपने-अपने टास्क पर काम करना शुरू कर दिया। पुलिस की एक टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगलना शुरू किया। पुलिस टीम को सीसीटीवी फूटेज में बच्चे के अपहरण मामले में पुख्ता सुराग हाथ लगे। अपहृत बच्चा एक व्यक्ति के पीछे-पीछे जाता हुआ टैम्पों स्टेण्ड की ओर जाता नजर आया।
उन्होंने बताया कि जब फूटेज में दिखाई दे रहे व्यक्ति की शिनाख्त करायी गयी तो उसकी पहचान शिवमविहार कालोनी रोशनाबाद निवासी रविन्द्र के रूप मे हुई। पुलिस ने सूचना पर रविन्द्र को उसके साथी जनक सिंह के साथ क्षेत्र से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान रविन्द्र पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने सच से पर्दा उठा दिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम रविन्द्र पुत्र ब्रहम सिह निवासी ग्राम बामनौली थाना दोघाट जनपद बागपत हाल निवासी शिवम विहार कालोनी रोशनाबाद हरिद्वार और जनक सिह पुत्र राजबीर सिह निवासी ग्राम नगवा थाना बुडाना जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी शिवम बिहार कालोनी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार बताया। पूछताछ के दौरान रविन्द्र ने खुलासा किया कि पुरानी मकान मालकिन ने 01 लाख का ऑफर देकर छोटे बच्चे को गोद लेने की इक्छा जताई थी।
कप्तान ने बताया कि रविन्द्र 01 लाख के लालच में आ गया। रविन्द्र ने वर्तमान निवास की बिल्डिंग में रह रहे परिवार के 04 लडके थे में से 06 साल के बच्चे का अपहरण करने का प्लॉन बनाते हुए अपने साथी जनक सिंह को भी अपनी योजना में शामिल कर लिया। प्लान के मुताबिक जनक सिंह ने बच्चे को चाकलेट, बिस्किट खिलाकर अपने भरोसे में ले लिया। घटना वाले दिन जनक सिंह ने बच्चे को चाउमीन खिलाने का लालच देकर अपने पीछे आने को कहा और मौका मिलते ही रविन्द्र के हवाले कर दिया। रविन्द्र बच्चे को ई-रिक्शा में बैठाकर शगुन के हवाले कर दिया। शगुन ने बच्चा मिलते ही रविन्द्र को 30 हजार की रकम थमाते हुए शेष राशि को 4-5 दिन में देने का वादा किया। पुलिस टीम ने अपहरणकर्त्ता रविन्द्र के पास से ली गई रकम से 20 हजार की रकम बरामद की।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने अपहरणकर्त्ताओं की निशानदेही से बच्चा खरीदने वाली महिला शगुन पत्नी संजोव निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश हाल वोल ग्रीन सीटी निकट अशोक वाटिका थाना सिडकुल हरिद्वार को भी गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। अपहरणकर्त्ता सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करते थे जबकि बच्चा खरीदने वाली महिला पंतजलि में काम करती थी। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार आदि मौजूद रहे।