
रोडीबेलवाला क्षेत्र से किया था बाइक सवारों ने अपहरण
अपहरणकर्त्ता भाग निकलने में हुए कामयाब, पुलिस तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस और सीआईयू की सयुंक्त टीम ने क्षेत्र से 8 दिन पूर्व अपह्रत हुए 6 साल के बच्चे को देवबंद से सकुशल बरामद कर लिया। लेकिन अपहरणकर्त्ताओं भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस अपह्रत बच्चे को लेकर हरिद्वार पहुंची और सीडब्लूसी के समक्ष पेश करने के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। जिसका खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शनिवार की शाम को सीसीआर टॉवर के सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए किया।

उन्होंने बताया कि श्रीमती गंगा पत्नी अरविन्द निवासी झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार ने 11 दिसम्बर 22 को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसका 06 साल का बेटा मयंक घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात युवक उसका अपहरण कर ले गये। पुलिस ने पूरे मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अपह्रत बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
एसएसपी ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन किया गया, गठित टीम में सीआईयू को भी शामिल किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें 09 दिसम्बर का मंयक का अपहरण करने की वारदात कैमरे में कैद थी। पुलिस टीम ने बाइक सवार बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। अपहरणकर्त्ताओं तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए पडौसी राज्य यूपी के देवबंद तक पहुंची। जहां पर सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया तो कैमरे में अपहरण की वारदात में इस्तेमाल बाइक नजर आयी। पुलिस टीम बाइक सवारों की तलाश में जुट गयी। इसी दौरान अपहरणकर्त्ता बाइक सवार पुलिस का पीछा करता देख अपह्रत बच्चे को शुक्रवार को मौहल्ला हंसवाडा देवबन्द सहारनपुर यूपी में एक मन्दिर के पास छोड कर फरार हो गये। पुलिस टीम ने अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस टीम ने बच्चे के सकुशल बरामदगी की सूचना आलाधिकारियों को दी गयी। पुलिस अपह्रत बच्चे को लेकर हरिद्वार पहुंची। जहां पर बच्चे को सीडब्लूसी के समक्ष पेश कर बच्चे को उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस बाइक सवार अपहणकर्त्ताओं की तालाश में जुटी है। बच्चा सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, क्राइम एसपी सुश्री रेखा यादव, सीओ सिटी मनोज कुमार, कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसएसआई अनिल चौहान आदि मौजूद रहे।