
पैसों के लेनदेन को लेकर पत्रकार से हुई थी मारपीट
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पैसों के लेनदेन को लेकर पत्रकार व उसके साथी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित ने पिता-पुत्रा के खिलाफ खड़खड़ी चौकी में तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर एनसीआर काट कर जांच शुरू कर दी है। जबकि पीडित पत्रकार का आरोप हैं कि पुलिस मामले में कोई गम्भीरता न दिखाते हुए कार्यवाही नहीं कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार राजेश दुबे का सागर गुप्ता खड़खड़ी हिलबाई पास हरिद्वार के साथ 26 जून को पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद के चलते मारपीट हो गयी। राजेश दुबे ने खड़खड़ी चौकी पहुंचकर सागर गुप्ता व उनके बेटे कमल गुप्ता पर उसके व दोस्त कीर्ति के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। जिसपर पुलिस ने पीडित की तहरीर पर पिता-पुत्र के खिलाफ एनसीआर काट कर जांच शुरू कर दी है।
आरोप हैं कि अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। पीडित के अनुसार उसके द्वारा पुलिस महानिदेशक को एक शिकायती पत्रा भेजकर न्याय दिलाने की मांग की थी। जिसपर पुलिस महानिदेशक ने फोन कर खड़खड़ी चौकी प्रभारी को कार्यवाही के आदेश दिये है। आरोप हैं कि उसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है। राजेश दुबे ने पुलिस को चेताया हैं कि अगर जल्द से जल्द खड़खड़ी पुलिस चौकी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करती तो वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने को मजबूर होगा। खड़खड़ी चौकी प्रभारी से सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन चौकी प्रभारी बैठक में होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी।