
पुलिस ने की भाजपा नेता के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। खन्ना नगर के बाहर दुकान पर कब्जे को लेकर भाजपा नेता और दुकानदार के बीच जमकर लाठी डण्डे चलने से क्षेत्रा में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले आयी। पूछताछ के दौरान गलती भाजपा नेता की निकली, जिसपर पुलिस ने पीडित किरायेदार को छोड दिया और भाजपा नेता के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की गयी है। बताया जा रहा हैं कि भाजपा नेता ने करीब 6 माह पूर्व सम्पत्ति खरीदी हैं, जिसमें दूसरा पक्ष की दुकान किराये पर है। आरोप हैं कि भाजपा नेता दंबगई के जरिये दुकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। बताया जा रहा हैं कि पीडित पक्ष भाजपा नेता के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को खन्ना नगर के बाहर एक सम्पत्ति में स्थित एक दुकान पर कब्जे को लेकर भाजपा नेता आशीष चौधरी निवासी रानीपुर मोड हरिद्वार और दुकान किरायेदार अशोक कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी आदर्शनगर ज्वालापुर के बीच जमकर लाठी डण्डे चलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंची, जिसको देखकर मारपीट में शामिल लोग भाग खड़े हुए। बताया जा रहा हैं कि दुकान पर कब्जे को लेकर हुए झगडे पर दुकानदार अशोक कुमार और उसका दमाद सौरभ घायल हो गया। पुलिस भाजपा नेता सहित दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने ले गयी। बताया जा रहा हैं पूछताछ के दौरान गलती भाजपा नेता आशीष चौधरी की निकली। जिसपर पुलिस ने घायल दूसरे पक्ष को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं भाजपा नेता के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की गयी है। झगड़े के लिए दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है। भाजपा नेता आशीष चौधरी की दलील हैं कि प्रोपर्टी को उसने 6 माह खरीद लिया था। लेकिन दूसरा पक्ष जबरन दुकान पर कब्जा करने के लिए अपने साथ कुछ गुण्डे लेकर पहुंचे थे। वहीं दूसरे पक्ष अशोक कुमार का कहना हैं कि वह करीब 30-40 साल से बतौर किरायेदार है। भाजपा नेता ने लाॅकडाउन के दौरान उसकी दुकान पर जबरन दबंगई दिखाते हुए ताले डाल दिये। जब वह आज दुकान पर पहुंचा तो भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर हमला बोल दिया। ऐसा नहीं कि दुकानदार अकेला इस बात को कह रहा हैं बल्कि क्षेत्र के अन्य व्यापारी व नागरिक अपना नाम न छापने की शर्त पर भाजपा नेता आशीष चौधरी की गलती बताते हुए दुकान पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगा रहे है। बताया जा रहा हैं कि पीडित पक्ष अब भाजपा नेता आशीष चौधरी के खिलाफ कानूूनी कार्यवाही के लिए तहरीर देेने की तैयारी कर रहा है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार खन्ना नगर के बाहर एक दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की है।