
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए बनी मददगार
बीमार महिला को आक्सीजन सिलेण्डर व घरेलु समान कराया उपलब्ध
रानीपुर पुलिस की चारों ओर हो रही प्रशंसा
लीना बनौधा
हरिद्वार। कोरोना महामारी के चलते रोजमर्रा कमाने वाले व्यक्तियों की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है अगर ऐसे में किसी के परिवार का सदस्य संक्रमित हो जाता है तो उसकी कमर पूरी तरह से टूट जाती है। एक पीड़ित को कहीं से सहायता नहीं मिल पाई तो उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया पीड़ित की समस्या सुन पुलिस का भी दिल पसीज गया और अपने खर्चे में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाकर घरेलू सामान के लिए भी आर्थिक मदद कर कोतवाली से भेजा।
जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद निरंतर बढ़ रही है अस्पताल में बेड की व्यवस्था ना होने के कारण काफी संख्या में लोग होम आइसोलेशन होकर ही संक्रमण की लड़ाई लड़ रहे हैं। बीएचईएल सेक्टर 4 स्थित रामलीला ग्राउंड में हाथ ठेली लगाकर गुजारा करने वाले अहबाबनगर ज्वालापुर निवासी की पत्नी को कोरोना संक्रमित हो गयी, माली हालत कमजोर होने के कारण पति अस्पताल में भर्ती ना करवा कर घर में ही उपचार करवा रहा है। अचानक उसका ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उसने इधर उधर आक्सीजन गैस सिलेंडर की तलाश की गई पर आर्थिक रूप से स्थिति ना होने पर सिलेंडर व्यवस्था नहीं हो पाई, रोजमर्रा कमाकर परिवार का पेट भरने वाले व्यक्ति की आय के जरिया ही बंद हो जाने पर उसने काफी लोगों से आर्थिक रूप से मदद की गुहार लगाई पर कहीं से कोई उम्मीद नहीं बन पाई। आखिर हार कर उसने रानीपुर कोतवाली पहुंच कर पुलिस को अपनी समस्या से अवगत कराया पुलिसकर्मी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के पास भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने पीड़ित की समस्या सुनने के बाद उसे तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाया और पारिवारिक स्थिति जानने के बाद घरेलू सामान के लिए आर्थिक मदद देकर कोतवाली से भेजा। कोरोना महामारी काल में खाकी का मानवीय चेहरा देखने को मिला, जिसको लेकर चारों ओर रानीपुर पुलिस के मानवीय चेहरे की प्रशंसा की जा रही है।