पुलिस ने तीन आरोपियों को यूपी से किया गिरफ्रतार
आरोपियों से चोरी का माल हुआ बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने चार माह पूर्व केबल आपरेटर कार्यालय से हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को यूपी से गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया गया सामान बरामद किया है। पुलिस टीम आरोपियों को लेकर हरिद्वार पहुंची है। आरोपियों के सम्बंध् में पूरी औपचारिकता पूरी करते हुए मेडिकल के बाद उनको न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुट गयी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि 6 जुलाई 2021 को हरीश मल्होत्रा पुत्रा स्व. एनएल मल्होत्रा निवासी गंगा नगरी शिवालिक नगर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसके कार्यालय में कार्यरत कर्मी राहुल बालियान पुत्र ओम सिंह बालियान निवासी साटू नंगला मुजफ्रफरनगर यूपी ने 30 जून की रात को कार्यालय फ्रलैट 306 सुदर्शन एपार्टमेंट निकट निष्काम सेवा ट्रस्ट भोपतलवाला हरिद्वार का ताला तोड़ कर फाइबर, स्पालाइसिंग मशीन, मशीन चार्जर, डीवी मीटर चोरी कर ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए उसके घर मुजफ्रफरनगर पर छापेमारी की गयी।
लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया था। इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर आया हुआ है। इसी सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी राहुल बालियान पुत्र ओम सिंह बालियान निवासी साटू नंगला मुजफ्रपफरनगर यूपी को उसके घर पर छापा मारकर दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात में शामिल दो ओर नामों कपिल उपर्फ गोटी पुत्र ब्रहा्रम सिंह निवासी कपूरगढ ब्रहा्रगढ भौराकला मुजफ्रफरनगर और विपिन बालियान उर्फ नीटू पुत्र वीरसैन निवासी साटू नंगला भौराकला काका नगर करनाल रोड टीचर काॅलोनी के पास शामली यूपी का खुलासा किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अन्य दोनों आरोपियों के घरों पर छापा मारकर गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। पुलिस आरोपियों को लेकर हरिद्वार पहुंची है। जिनके सम्बंध् में सभी औपचारिकता पूर्ण करते हुए मेडिकल के बाद उनको न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
