आप ने किया कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घाटी में हो रही कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर देवपुरा चौक पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि आज घाटी के हालात बद से बदतर है। आज कश्मीरी पंडितों में भय का माहौल है, कश्मीरी पंडित सुरक्षा की मांग को लेकर धरने में बैठे है। कश्मीरी पंडितों को उच्चस्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए। घाटी से कश्मीरी पंडित आज विस्थापन को मजबूर है। कश्मीरी पंडित वहां पर अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। कश्मीरी पंडित 90 के दशक के बाद यह दूसरा मौका है, जब घाटी में कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है। अब तक 17 कश्मीरी पंडित आतंकवादी हमले में मारे जा चुके है। आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से कश्मीरी पंडितों के पुनः स्थापन के साथ-साथ उन्हें उच्च स्तरीय सुरक्षा की मांग करती है।
आप की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि घाटी में कश्मीरी पंडित धरना प्रर्दशन को मजबूर है। और अपना ट्रांसफर जम्मू कराने की मांग कर रहे है। जोकि बेहद दभाग्यपूर्ण है। बीजेपी भाजपा कश्मीर फाइल्स के पोस्टर घर-घर जाकर बाट रही थी, स्वयं प्रधानमंत्री कश्मीर फाइल्स फिल्म सिनेमा घरों में जाकर देखने की अपील कर रहे थे। लेकिन आज घाटी के हालतों पर पूरी भाजपा और प्रधानमंत्री चुपी साधे बैठे है। आम आदमी पार्टी आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर जल्द से जल्द कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग केंद्र सरकार से कर रही है। यदि केंद्र सरकार ने समय रहते कोई ठोस कदम नही उठाया तो आम आदमी पार्टी पूरे देश मे उग्र प्रदर्शन को मजबूर होगा।
प्रदर्शन करने वालों में अनिल सती, पूर्व प्रत्याशी ज्वालापुर ममता सिंह, जिलाध्यक्ष संजय सैनी, पवन कुमार, राकेश लोहट, मयंक गुप्ता, शाहीन अशरफ, संजू नारंग, प्रवीण कुमार, रेखा देवी, अनुज कुमार, महावीर सिंह, दीप्ति चैहान, विशाल सैनी, संजय गौतम, पवन ठाकुर, नवीन मारया, तनुज शर्मा, डाॅक्टर यूसुपफ, खालिद हसन, एडवोकेट सचिन बेदी, रणधीर सिंह, किरण कुमार दुबे, विशाल कुमार, संदीप झाबरी, नीलम, कुर्बान अली, पवन ठाकुर, देवेंद्र कठैत, ललित वालिया, ओपी मिश्रा, दीपक कुमार, पवन बर्मन, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र बिरला, अशोक कुमार, अम्बरीष गिरी, बिरम पाल सिंह,खालिद हसन, श्रवण गुप्ता, मोतिन अब्बासी, मानोज कश्यप, विकास भारती, प्रमोद सैनी, निर्वाण सैनी, सुनील सैनी, नीलम रानी सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही पर्यावरण दिवस पर पार्टी जिला कार्यालय के बाहर वृक्षारोपन किया गया।
