
■मेले पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये रखी जा रही नजर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन) पीएल शाह तथा अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति में समस्त जोनल / सैक्टर मजिस्ट्रेट/ पुलिस बल को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान को आने वाले श्रद्धालुओ की संभावना को देखते हुए उनकी सुरक्षा और व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कप्तान ने मेले पर पैनी नजर रखने के लिए स्थानीय अभिसूचना ईकाई को कड़े निर्देश दिये। साथ ही प्रत्येक जोन में नियुक्त अन्य अधिकारीगण के साथ मिलकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर किसी भी समस्या पर तत्काल उसका निवारण करेंगे।