
सीएमओ के वार्ता के लिए ना पहुंचने पर जताई नाराजगी
डीडीओ कोड बहाल नही हुआ तो ऋषिकुल के निदेशक के घेराव की चेतावनी
लीना बनौधा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ जनपद शाखा हरिद्वार द्वारा पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में जनपद के कर्मचारियों ने काली फीती बांधकर किया विरोध प्रदर्शन। जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, सीएमओ कार्यालय, टीबी चिकित्सालय, सीएचसी भगवानपुर, लक्सर, इमलीखेड़ा, रोशनाबाद, ऋषिकुल, गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय कॉलेज के कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी के साथ साथ अपना आक्रोश भी व्यक्त किया।
जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह व जिलामंत्री राकेश भंवर ने सयुंक्त रूप से कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है और सबसे ज्यादा कार्य चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न कर कार्य किया। उसके बाद भी कर्मचारियों के कार्य नही हो रहे हैं। संविदा कर्मियों को राजकीय कर्मियों पर प्राथमिकता देकर आवास आवंटन किये जा रहे हैं, जबकि इसका शासनादेश आज तक हुआ ही नहीं।
उपशाखा अध्यक्ष ऋषिकुल छत्रपाल सिंह व गुरुकुल के अध्यक्ष राकेश चंद्र ने संयुक्त रूप से कहा कि कर्मचारियों का एसीपी दो साल से ज्यादा हो जाने के बाद वेतन समय से नही मिलता डीडीओ कोड बहाल नही हुआ, अगर शीघ्र ही नहीं हुआ तो सीएमओ के बाद गुरुकुल ओर ऋषिकुल के परिसर निदेशक का घेराव होगा।