
एक प्रतिनिधि मंडल कुल सचिव डा. उत्तम शर्मा से मिला
लीना बनौधा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ और संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक प्रतिनिधिमंडल कुल सचिव डा. उत्तम शर्मा से मिला कुलपति से मुलाकात न होने की दशा में उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा संयुंक्त संघर्ष समिति के संयोजक के एन भट्ट संयोजक सचिव शिवनारायण सिंह उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने संयुक्त् रूप से कहा कि कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा। कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि वो शीघ्र से शीघ्र डीडीओ कोड बहाली के लिए पत्राचार शुरू कर देंगे, इस संबंध में सचिव से भी वार्ता कर उन्हें कर्मचारियों के संबंध में अवगत कराएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि कर्मचारियों के देयकों का भुगतान नही किया जाना, पेंसन नही मिलना ,जीआईएस न काटना, वेतन का भुगतान समय पर न होना, जीपीएफ का भुगतान शादी के लिए लेने के एक साल बाद भुगतान किया जाना, वर्षो से पदोन्नति न किया जाना ये सब समस्याओं का निस्तारण एक डीडीओ कोड बहाल होने से हो सकता है तो फिर क्यों नहीं, अगर जल्द फैसला न लिया गया, तो एक प्रतिनिधि मंडल मंत्री जी आयुष से मुलाकात कर अवगत कराया जाएगा और जरूरत पड़ी तो माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में दिनेश लखेड़ा, शिवनारायण सिंह, के एन भट्ट, छत्रपाल सिंह, दिनेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।