
लीना बनौधा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा ने श्रीयुत धन सिंह रावत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री को तुलसी का पौधा देकर बहुत—बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी ।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा व प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा ने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की मांगों को लेकर भी एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमे कर्मचारियों को पदोन्नति एवं हाई स्कूल से कम वाले कर्मियों को उद्यान विभाग के माली को टेक्निकल कर उद्यान सहायक की भांति टेक्निकल कर अगला ग्रैड वेतन 4200 किया जाए। नर्सेज संवर्ग की भांति पोष्टिक आहार भत्ता,जोखिम भत्ता, पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मियो की भांति एक माह का मानदेय इत्यादि मांगो के संबंध में मंत्री जी ने कहा कि इन सब मांगो के संबंध में बैठक के लिए जल्द बुलाकर बात की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा व उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा ने मंत्री जी का चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ की और से आभार व्यक्त किया