
शासन के पदोन्नति रोकने सम्बन्धी शासनादेश की प्रतियां जलाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड जनरल-ओ0बी0सी0 इम्प्लाईज एसोसिएशन की प्रान्तीय कार्यकारिणी के आहवान पर हडताल के तीसरे दिन कर्मचारियों ने उत्तराखण्ड शासन के पदोन्नति रोकने सम्बन्धी शासनादेश सितम्बर, 2019 की प्रतियां जलाई। धरने की अध्यक्षता ग्राम्य विकास विभाग के केसी शर्मा एवं संचालन नीरज गुप्ता द्वारा किया गया। कर्मचारियों की हडताल को उत्तराखण्ड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने सभा स्थल पर उपस्थित होकर अपना समर्थन देने की घोषणा की। एसोसिएशन के बैनर तले हरिद्वार जनपद के विभिन्न विभागों से आये जनरल एवं ओ0बी0सी0 के कर्मचारियों ने विकास भवन के सामने मैदान पर धरना दिया। जिसमें सैकडों की संख्या में कर्मचारियों ने उत्तराखण्ड सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक राजपूत एवं जिलामंत्री देवेन्द्र रावत ने कहा कि सरकार कर्मचारियों पर कितने भी जुल्म कर लें, लेकिन कर्मचारी पदोन्नति का शासनादेश होने तक किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं है। उन्होंनें कहा कि 06 मार्च से जनपद की समस्त आवश्यक सेवाऐं ठप कर दी जायेंगी, जिसके लिए उत्तराखण्ड सरकार ही सीधे रूप से दोषी होगी।सभा को सम्बोधित करते हुए उत्तरांचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रिीयल एसोसिएशन के पूर्व प्रान्तीय महामंत्री नीरज गुप्ता एवं राजस्व संगठन के देवेश घिल्डियाल ने कहा कि कर्मचारी अपनी एकता एवं सघर्ष के बल पर पदोन्नति का शासनादेश होने तक पीछे नहीं हटेंगें। उन्होने कहा कि संगठन की कोई माँग नहीं है, केवल हम इतना चाहते है कि उत्तराखण्ड सरकार पदोन्नति के विषय में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गयी व्यवस्था का पालन करें। आयुष विभाग मिनिस्ट्रीयल फैडरेशन के वैभव दीक्षित एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य के प्रान्तीय महामंत्री दिनेश लखेडा ने कहा कि कर्मचारियों को अपनी कार्य छोडकर सड़को आने के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा विवश किया गया है। उन्होंने कहा कि हम जनता का कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करते है, उन्होंने हडताल के कारण जनता को हो रही असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए इस आन्दोलन में जनता के सहयोग की अपील की। ग्राम्य विकास विभाग के जिलामंत्री इमरान अन्सारी एवं चिकित्सा विभाग के जिलाध्यक्ष मनोज नवानी ने कहा कि कर्मचारियों की समझ से परे है कि उत्तराखण्ड सरकार को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने में क्या कठिनाई है, जबकि उत्तराखण्ड सरकार पदोन्नति के मामले को लेकर स्वयं ही सर्वोच्च न्यायालय में गयी थी। एसोसिएशन के मुख्य संयोजक राजेश श्रीवास्तव द्वारा रूड़की क्षेत्र का भ्रमण कर विभागों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सुशील कुमार गुप्ता, विनोद कुमार यादव, नूतन सिंह, विनोद गैरोला, अमित ममगई, आरती, दीपक नेगी, कुलदीप सैनी, सुधीर चौहान, भगत सिंह रावत, राजेन्द्र चन्द रमोला, अंकित कुमार, अमित कुमार, राजवीर सिंह, गौरव चौहान, विकास नौटियाल,दीपक नौटियाल, लक्ष्मण सिंह, विनोद कुमार गैरोला, रमेश कोठारी, पूनम,, महेन्द्र, राजीव कुमार गर्ग, गौरव, बृजेश कुमार, संजय नारायण, विनोद कुमार, राजेश कपिल, आनन्द रावत, राजीव यादव, अजयपाल, ऋतु गुप्ता, संगीता शर्मा, आरती यादव, सचिन कुमार, मिनेश भट्ट, मनोज नवानी, अमित सैनी, अनुज कमार, सुनील कुमार, नौशाद अली, पंकज राजपूत, रवीन्द्र चैहान, पंजक द्विवेदी, बैभव दीक्षित, गीता शर्मा, जितेन्द्र राजपूत, विमल प्रताप सिंह, सौराज सिंह गबर सिंह रावत, प्रमोद नौटियाल, राजन ठाकुर, प्रीतम सिंह, प्रेमचन्द, जगवीर सिंह, पंकज द्विवेदी, प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार, राहुल प्रजापति, कामेश तोमर, किरणपाल सिंह, निर्मल सिंह, आशुतोष सैनी, धीरेन्द्र सिंह, कीर्ति शर्मा, मंजू रावत,, मौ0 इमरान अंसारी, नीरज गुप्ता, बी0के0गुप्ता, एस0एस0बिष्ट, विपिन सिंह रावत, संदीप नेगी, पुरूषोत्तम, विनय चैहान, अमित कुमार, आनन्द रावत, राजीव यादव आदि उपस्थित रहे।