रानीपुर एसएसआई विक्रम धामी, कनखल एसएसआई बने
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन दरोगा के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। कनखल थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक को पद से हटाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी वीसी पाठक ने बताया कि रानीपुर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक विक्रम सिंह धामी को कनखल थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है। सुमन नगर पुलिस चौकी प्रभारी अनुरोध व्यास को रानीपुर कोतवाली का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। वहीं रानीपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक प्रमोद नेगी को सुमन नगर पुलिस चौकी का प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। कनखल थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत को जिम्मेदारी से हल्का किया गया है।
