
*श्यामपुर एसओ दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, कराया कांवडियों को शांत
*गंगा जल कांवडियों को उपलब्ध कराते हुए उनके गतंव्य चंदौसी को किया रवाना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित नजीवाबाद हाईवे पर बारिस के बीच देर रात बाइक सवार ने एक कांवडिये को टक्कर मार घायल कर दिया। घटना से गुस्साएं 20-25 कांवडिये ने हाईवे पर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। सूचना पर श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने गुस्साएं कांवडियों को शांत कराते हुए घटना की जानकारी ली। एसओ ने मौके पर ही मौजूद आरोपी बाइक सवार सौरभी निवासी बिजनौर को हिरासत मे ले लिया।

श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि बीती देर रात करीब 01 बजे सूचना मिली कि क्षेत्र के हाइवे पर कांवडिये कांवड खंडित होने को लेकर हंगामा कर रहे है। सूचना पर स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर 20-25 कांवडिये आक्रोशित होकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। कांवडियों को शांत कराते हुए मामले की जानकारी ली गयी तो मालूम हुआ कि एक बाइक सवार ने उनके एक भोले को टक्कर मारकर घायल कर दिया और कांवड खंडित कर दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी बाइक सवार भी मौके पर मौजूद था, लेकिन इस घटना में एक अच्छी बात यह रही कि आरोपी बाइक सवार के साथ कांवडियों ने मारपीट नहीं की। पुलिस ने मौके से ही बाइक सवार को हिरासत में ले लिया। कांवडियों को शांत कराते हुए थाने में मौजूद गंगा जल और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हुए कांवडियों को उनके गतंव्य चंदौसी उत्तर प्रदेश की ओर रवाना किया। पुलिस के सहयोग के लिए कांवडियों ने श्यामपुर थाना एसओ समेत पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। एसओ ने बताया कि आरोपी बाइक सवार सौरभ पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम जमालपुर धामपुर बिजनौर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।