मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेले के शुरूआत से ही कांवडियों का उत्पात देखा जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार हुडदंगी कांवडियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा हरिद्वार पहुंचने वाले कांवडियों से लगातार अपील की जा रही हैं कि छोटी-छोटी बातों को लेकर आक्रमक ना बने, अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत हैं तो मौके पर तैनात पुलिस अधिकारी या फिर कर्मी से अपनी बात को रखे उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन के द्वारा बनाई गयी व्यवस्था का पालन करें। लेकिन उसके बावजूद भी कई जगह कांवडियों का आक्रमक रूख देखा गया है। ऐसा ही एक मामला सिंहद्वार पर देखा गया। जहां पर पुलिस प्रशासन के द्वारा बनाई गयी व्यवस्था को ध्वस्त करने का प्रयास कांवडियों द्वारा करते हुए नहर पटरी को छोडकर जबदस्ती हाइवे पर आने की जिद को लेकर अड गये और जमकर हंगामा किया। जिनको तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया, तो कांवडिये पुलिस से ही उलझ गये। जिन्हें बामुश्किल हाइवे से नहर पटरी मार्ग से भेजा गया।
