
*हुडदंगियों ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलोच करते हुए की जमकर की अभद्रता
*पुलिस बल और वाहनों पर पथराव करते हुए की स्थिति बिगाड़ने की कौशिश
*हुडदगियों को खदेड़ने के लिए पुलिस बल को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन कांवडियों के भेष में छोटी-छोटी बातों को लेकर हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसके बावजूद यात्रा के दौरान हुडदंगियों का हंगामा कही ना कही देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ कांवडियों का हंगामा बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित रोहालकी फ्लाईओवर के पास हाईवे पर देखने को मिला। कुछ कांवडियों ने कांवड खंडित होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया। सूचना पर सीओ बहादरबाद अविनाश वर्मा, बहादराबाद प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौड दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने एन-एच 334 राष्ट्रीय राज मार्ग को बैरियर लगाकर यातायात जाम कर हंगामा कर रहे कांविडयों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों की बात मान कर अधिकांश कांवडिये अपने गतंव्यों की ओर चले गये, लेकिन कुछ कांवडिये नहीं माने और अन्य कांवडियों को भड़काने का काम करने लगे। जिनको पुलिस अधिकारियों द्वारा टोका गया, तो कांवडिये भड़क गये और पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलोच करते हुए पुलिस बल और वहां मौजूद वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। जिसपर पुलिस बल ने हुडदंगी कांवडियों को तितर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए मौके से दो कांवडियों अभिषेक निवासी मुजफ्फरनगर और यश निवासी नोएडा को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।