
गुस्साएं कांवडियों ने की चालक को पीटा, पुलिस ने बचाया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बुलेरो कार के नीचे आने से एक कांवडिया घायल हो गया। घटना को लेकर कांवडियें आक्रोशित हो गये। जिन्होंने कार चालक की जमकर पीटाई करते हुए कार को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सर्तकता के चलते मौके पर पहुंचकर चालक को कांवडियों के चुंगल से निकाल कर घायल कांवडियें को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। जहां पर कांवडियें को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस की सर्तकता के चलते श्यामपुर क्षेत्र में बडा बवाल होने से टाल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरकी पौडी से गंगा जल भरकर नजीवाबाद की ओर जा रही बडी कांवड और उसके साथ दर्जनों कांवडियें शिवभक्ती भजनों पर डांस करते हुए जा रहे थे। बताया जा रहा हैं कि जब कांवड श्यामपुर थाना क्षेत्र में पहुंची। इसी दौरान तेज रफ्रतार से आ रही बुलेरो का चालक की लापरवाही के चलते डांस कर रहे कांवडिया कुलदीप यादव पुत्र लखपत यादव उम्र करीब 18 वर्ष निवासी शाहबाद रामपुर यूपी कार के नीचे आकर बेहोश हो गया। घटना से गुस्साएं कांवडियों ने कार को घेर कर चालक को बाहर निकाल कर जमकार पीटना शुरू कर दिया। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांवडियों की चुंगल से चालक को बचाते हुए उसको चण्डीघाट चौकी पहुंचाया। और कांवडियों को शांत करते हुए घायल हुए कांवडियें को उपचार के लिए पुलिस ने अपनी बाइक से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने कांवडियें का उपचार के बाद उसको छुट्टी दे दी। पुलिस की सर्तकता के चलते एक बडा बवाल होने से टल गया। श्यामपुर थाना एसओ दीपक कठैत के अनुसार बुलेरो कार के नीचे एक कांवडियां आ जाने से गुस्साएं कांवडियों ने चालक को पकड कर पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को कांवडियों के चुंगल से छुडाकर घायल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने कांवडियें को उपचार के बाद छुट्टी दे दी।