
21 अप्रैल को हरियाणा से पहुंचा था हरिद्वार,सड़क पर मिला था धुमता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल के क्वांरटाइन केन्द्र/रिलिफ सेंटर से एक मजदूर बिना सूचना दिये फरार हो गया। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मजदूर की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने फरार मजदूर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल के क्रिस्टल गंगा होटल क्वांरटाइन केन्द्र/रिलिफ सेंटर में रखे गये लोगों में एक मजदूर योगेंद्र भंडारी पुत्र हयात सिंह भंडारी निवासी देवपुरी हरमनी, थराली चमोली बिना सूचना दिये वहां से फरार हो गया। जिसकी जानकारी लगते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने फरार मजदूर की कनखल क्षेत्र में काफी तलाश की गयी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने फरार मजदूर के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज् कर तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि फरार मजदूर 21 अप्रैल को हरियाणा से हरिद्वार पहुंचने पर उसको कनखल की सड़क पर धुमते हुए पकड़ा था। जिसको क्रिस्टल गंगा होटल क्वांरटाइन केन्द्र/रिलिफ सेंटर में रखा गया था, जोकि सोमवार को बिना बताये वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि योगेंद्र को किसी भी तरह के कोई कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे और उसके टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी थी। कनखल एसओ विकास भारद्वाज के अनुसार फरार मजदूर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।