मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अलग-अलग थाना पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 03 अपराधियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर एक माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गयी है। जिनमें कनखल थाने से 03 और ज्वालापुर थाने से 06 अपराधी शामिल है। न्यायालय के आदेश के बाद सम्बंधित थाना पुलिस ने अपराधियांे को जनपद हरिद्वार की सीमा से बाहर छोड़ा गया है। जिनको हिदायत दी गयी हैं कि न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने यानि निर्धारित समय सीमा से पूर्व जनपद में प्रवेश करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कनखल थाना अउपनिरीक्षक मुकेश सिंह राणा ने बताया कि एसएसपी के निर्देशों व न्यायालय के आदेश पर कनखल थाना क्षेत्र के तीन अपराधियांे को एक माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गयी है। जिन अपरोधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। अपराधियों में अजय पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार, नितिन कुमार पुत्र मनीष कुमार निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार और गुलाब उर्फ चांद पुत्र चांदमल निवासी रविदास मोहल्ला जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार शामिल है। तीनों अपराधियांे को जनपद हरिद्वार की सीमा के बाहर यूपी सीमा में छोड़ा गया है।
वहीं कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी के निर्देश के क्रम क्षेत्र के अपराधिक किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाये जाने के तहत न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने क्षेत्र के 06 अपराधिक किस्म के लोगों को चिंहित कर एक माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गयी है।
जिन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं उनमें देवांग पुत्र महेंद्र निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार, अनीस कुरैशी पुत्र महमूद कुरैशी निवासी मोहल्ला कसवा कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार, अंकित पुत्र धर्मपाल निवासी विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार, रिंकू शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी राजीव नगर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार, आशु शाह पुत्र पप्पू शाह निवासी डोंगरीला बस्ती कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार और सत्येंद्र पुत्र गजे सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार शामिल है।
पुलिस ने अपराधियों को जनपद हरिद्वार की सीमा से बाहर छोड़ा है। जिनको स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए निर्धारित समय सीमा से पूर्व जनपद में प्रवेश किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।