
शुक्रवार को ज्वालापुर में निकला था पाॅजिटिव
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। केंटीन कर्मी से ठेके से शराब मांगाने को लेकर हुई मारपीट करने वाला एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव को कोविड—19 केन्द्र में भर्ती कराते हुए अन्य आरोपियों को नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया। संचालक द्वारा केंटीन को बंद कर सैनिटाइज कराया जा रहा है। जगजीतपुर चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार की रात को जगजीतपुर शराब ठेके के पास एक केंटीन में तीन दोस्त रवि चौधरी पुत्र मदन लाल निवासी गुरूकुल नारसन मंगलौर हाल जगजीतपुर कनखल, अंगद पुत्र सत्यनारायण निवासी पाणेपुर वाराणसी यूपी हाल मधु विहार जमालपुर कलां कनखल और राहुल राठी पुत्र जितेन्द्र राठी निवासी बैलमण्डी जगजीतपुर कनखल पहुंचे। जिन्होंने केंटीन कर्मी सुधीर कुमार पुत्र बाबूराम निवासी प्रेमनगर, मुरादाबाद यूपी को ठेके से शराब लाने को कहा। कर्मी के इंकार करने पर तीनों दोस्त नशे में होने के कारण वह कर्मी से उलझ गये और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ रहे लोगों को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन कर्मी सहित चारों नशे में होने के कारण वह नहीं माने और पुलिस के सामने ही झगड़ना जारी रखा। जिसपर पुलिस ने चारों को शांतिभंग में गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने जब शनिवार को चोरों का नगर मजिस्ट्रेट के समझ पेश करने से पूर्व कोरोना टैस्ट कराया तो तीन दोस्तों में एक कोेरोना पाॅजिटिव पाया गया। कोरोना पाॅजिटिव मिले आरोपी को मेला अस्पताल कोविड-19 केन्द्र में भर्ती कर लिया है। वहीं केंटीन स्वामी ने भी अपनी केंटीन बंद कर उसको सैनिटाइज कराया जा रहा है। बताते चले कि शुक्रवार को ज्वालापुर में भी एक शांतिभंग का आरोपी भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था।