
आरोपियों से तमंचा, तीन चाकू सहित चोरी का माल बरामद
चोरी का माल खरीदने वाला लक्सर के एक ज्वैलर्स सहित दो फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल में हुई तीन चोरियों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और तीन चाकू सहित चोरी का माल बरामद किया है। जबकि चोरी का माल खरीदने वाले लक्सर का ज्वैलर्स सहित दो फरार है। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी की ओर से तीनों चोरी की घटनाओं का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की गयी है। इस बात की जानकारी मंगलवार को नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने कनखल थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि कनखल क्षेत्र में 16 दिसम्बर 19 का नीरज सचदेवा निवासी कृष्णा नगर कनखल की शिव डेरी से पीछे का गेट खोलकर भीतर रखी एक लाख की नगदी, 12 जनवरी 20 को मान सिंह निवासी देवपुरम काॅलोनी जगजीतपुर कनखल के कमरे का ताला तोडकर सोने के जेवरात और 28 जनवरी 20 को आशीष चौधरी निवासी सदेंश नगर कनखल के घर से नगदी व जेवरात चोरी की वारदात को अज्ञात द्वारा अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बंध् में तीनों पीडित की ओर से कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने चोरी की घटनाओं के खुलासा करने के लिए कई संदिग्धों से पूछताछ करते हुए मुखबिरों को अलर्ट किया गया था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान 10 फरवरी की रात को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चार संदिग्ध् हजारी बाग के सामने बगीचे में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना पर पुलिस ने बताये गये जगह को घेर कर चार संदिग्धों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस को एक आरोपी प्रदीप मल्होत्र उर्फ राधे पुत्र राधेश्याम निवासी पालर आध्राठारी मधुबनी बिहार हाल निवासी सूरज का मकान सत्संग भवन वाली गली जगजीतपुर कनखल के पास से 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस, विकास उर्फ छोटा पंजाबी पुत्र सूरज निवासी डोकहरी श्रीपति गेट मधुबनी बिहार हाल निवासी गड्डा पार्किग चण्डीपुल के पास हरिद्वार से एक चाकू, सौरभ उर्फ बडा पंजाबी पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी गा्रम थौन पट्टा होशियारपुर पंजाब हाल निवासी गड्डा पार्किग चण्डीपुल के समीप हरिद्वार से एक चाकू और सोनू उर्फ शंकर पुत्र रमेश निवासी लक्सर हरिद्वार से एक चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कनखल थाने क्षेत्र में हुए उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। साथ ही खुलासा किया कि वह चोरी का माल बैरागी कैम्प कनखल स्थित शौचालय में कार्यरत अनिल कुमार पुत्र अजय पाल सिंह निवासी ग्राम सिंहपुर हिरौनी ध्नारी सम्भल यूपी हाल निवासी राजा चंचल का मकान बैरांगी कैम्प कनखल को बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से आरोपी अनिल को गिरफ्रतार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी किया गया समान 40 हजार की नगदी, वाशिंग मशीन, एक एलईडी टीवी, प्लास्टिक के डिब्बों में सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों ने जानकारी दी कि वह चोरी के जेवरात को लक्सर के एक ज्वैलर्स मनोज वर्मा सहित अजय राठी को बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लक्सर पहुंचकर ओम ज्वैलर्स के स्वामी मनोज वर्मा व अजय राठी निवासी सराय ज्वालापुर को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन वह साथियों के पकडे जाने की भनक लगते ही फरार हो गये। पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। एसपी सिटी ने एसएसपी की ओर से तीनों चोरियों का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी अभय सिंह, कनखल एसओ विकास भारद्वाज, जगजीतपुर चौकी प्रभारी लाखन सिंह आदि मौजूद थे।