
फेसबुक पर फेंड रिक्वेस्ट भेजकर झांसे में ले किया जा रहा ब्लेमेल
हरिद्वार का इंस्पेक्टर बनकर अलग—अलग नम्बरों से दी जा रही धमकी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कलकत्ता के एक वृद्ध को फेसबुक पर हरिद्वार की एक युवती ने फ्रेड रिक्वेस्ट भेज कर अपने जाल में फंसा कर ब्लेकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है। वृद्ध को हरिद्वार के नाम पर इस्पेक्टर बनकर लगातार अलग—अलग नम्बरों से कॉल कर पैसों की डिमांड के लिए धमकाया जा रहा है। जिससे परेशान होकर पीडित ने एसएसपी को शिकायती पत्र कर ब्लेकमेल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पीडित की शिकायत पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि कलकत्ता के 70 वर्षीय वृद्ध ले एसएसपी हरिद्वार को तहरीर भेजकर शिकायत की हैं कि कुछ लोग मुझे हरिद्वार से ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं। जब वह 19 दिसम्बर को इंदौर से ट्रेन से वापस कलकत्ता आ रहा था इसी दौरान रात को उसकी फेसबुक में एक लड़की के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद युवती का मैसेंजर पर उसके मैसेज आने शुरू हो गये। युवती बार-बार मैसेज सभी के लिए डाल रही थी कि जो भी खाली हो ऑनलाइन चैट करो, ट्रेन में उसे नींद नहीं आ रही थी तो वह युवती से चैट करना शुरू किया, लेकिन वह वॉइस मैसेज करने लगा। जिसपर युवती वृद्ध से मैसेज भेजा कि क्या आपको टाइपिंग नहीं आती, उस समय ट्रेन चलने की वजह से फोन में बहुत वाइब्रेशन हो रही थी। युवती के बोलने के बाद उसने मैसेज चेट करने शुरू किया। लेकिन वाइब्रेशन होने से कोई मैसेज कही का कही जा रहा था। जिसपर युवती भडक गयी और युवती ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जिससे वह अपसेट हो गया और घबरा कर सब मैटर डिलीट कर दिया था। अगले दिन सुबह से उसके पास खुद को हरिद्वार का इंस्पेक्टर बता कर मैसेज आने चालू हो गए कि तुम्हे उठवा दिया जाएगा, आप जहां कहीं हैं हरिद्वार आ जाओ। जब उसने मैसेज गलती से चलने जाने की बात बोलकर मांफी मांगी। जिसपर अपने को इंस्पेक्टर बताने वाला शख्स ने खर्चा पानी मांगा। कॉलर ने मामले को निपटाने के नाम पर दस हजार की डिमांड कर डाली। उसके बाद उन्होंने अपना WhatsApp account वह भी डिलीट कर दिया और उसके बाद दूसरे मोबाइल नम्बर से उसको फोन आया उसने खुद को हरिद्वार में तैनात इंस्पेक्टर बताया और मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे पैसे की डिमांड करता रहा। जब उसने बताया कि वह 70 साल का बुजुर्ग है। और हाई बीपी है ब्लड शुगर है। इसलिए वह हरिद्वार नही आ सकता है। उसके बाद अलग अलग नंबरो से उसके पास लगातार फोन आने शुरू हो गये। जिसकारण वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में हैें, क्योंकि ये लोग मुझे सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दे पैसों की डिमांड कर रहे है उसे अब इस बात का आभास हो गया था कि वह किसी जाल में फंस गया है। पीडित ने एसएसपी से ऐसे गिरोह चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी के निर्देश पर कोेतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पीडित की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफतार कर लिया जाएगा।