
नगर निगम का अलावा के लिए जताया आभार
वेद प्रकाश चौहान
हरिद्वार। गंगानगरी में पिछले दिनों से लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी से आमजन सहित यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा शहर में जगह जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए शहर के व्यापारियों ने नगर निगम का आभार व्यक्त किया। इसी तरह शहर के शिवमूर्ति, बस स्टैण्ड, रेलवे रोड़, लालतारो पल से लेकर हरकी पौड़ी, रोड़ी बेलवाल सहित अन्य जगहों पर लगाये गए अलाव के पास खड़े होकर लोग ठिठुरन भारी ठंड से राहत पाने की कोशिश कर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद कर रहे हैं। बताते चलें कि पिछले दो सप्ताह से हरिद्वार में ठंड का प्रकोप लोगों को बेहाल किये हुए है। कोई हीटर तो कोई अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं सुबह हाइवे सहित ग्रामीण इलाकों में पो फटते ही कोहरा छाना शरू हो जाता है, जो दोपहर तक रहता है,जिससे यतायात काफी प्रभावित हो रहा है। कुल मिलाकर इन दिनों कड़ाके की ठंड के आगे इंसान तो इंसान जानवर, पशु पक्षी सभी बेहाल हैं।