दो हत्यारोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्रतार, शेष दो की जांच जारी
एसएसपी ने किया हत्याकाण्ड का खुलासा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कब्बाडी अब्दुल रहमान की छोटी नहर में ध्क्का देकर हत्या जैकेट को लेकर की गयी। पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों युवकों को गिरफ्रतार कर लिया है। दोनों आरोपी अपराधी किश्म के बदमाश हैं, जिनमें एक युवक पर पूर्व में भी हत्या का मामला दर्ज है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जबकि हत्या मामले मेें नामजद दो अन्य युवकों की भी जांच की जा रही है। इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेथिंल अबुदेई कृष्णराज एस ने रोशनाबाद स्थित पुलिस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि कब्बाडी का कारोबारी अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल रज्जाक उम्र करीब 30 वर्ष निवासी पांवधोई ज्वालापुर 29 दिसम्बर से लापता था। जिसके लापता होने के सम्बंध् में परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी 07 दिसम्बर को कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने लोगों की सूचना पर ज्वालापुर सराय रोड पर छोटी नहर से एक युवक का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान लापता अब्दुल रहमान के रूप में हुई। जिसकी जानकारी पुलिस ने परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। घटना के सम्बंध् में मृतक के पिता अब्दुल रज्जाक ने 15 दिसम्बर को ज्वालापुर थाने में तहरीर देते हुए अपने बेटे अब्दुल रहमान की हत्या बताते हुए उसके चार साथियों अमित उर्फ टीटू पुत्र बुधीराम निवासी चाकलान ज्वालापुर, किशोर उर्फ मोंटी पुत्र सुभाष निवासी चोर गली ज्वालापुर, जावेद पुत्र सलीम निवासी लोधामण्डी ज्वालापुर और जहांगीर पुत्र शहरूम निवासी चोर गली ज्वालापुर पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए दो आरोपियों अमित उर्फ टीटू और किशोर उर्फ मोंटी को गिरफ्रतार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्रतार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि 29 दिसम्बर की देर शाम को जहांगीर और जावेद हरिलोक तिराहेे के पासा खाली प्लांट पर बैठकर शराब पी रहे थे। कुछ देर बाद अब्दुल रहमान भी मौके पर पहुंच गया और उनके साथ शराब पीने लगा। इसी दौरान रात 9.30 बजे बाइक सवार मोंटी और टीटू वहां से गुजर रहे थे कि तभी एक खोखे पर रूक कर तम्बाकू की पुडिया खरीदने लगे। तभी जहांगीर की नजर मोंटी पर पडी जिसको उसने शराब पिलाई थी। तब मोंटी ने अगले दिन शराब पिलाने का वादा किया था। जहांगीन ने मोंटी के पास पहुंचकर उसका गिरेबान पकड कर शराब पिलाने की बात कही। एसएसपी ने बताया कि मोंटी का गिरेबान पकडता देख टीटू ने लाठी से जहांगीर पर हमला बोल दिया। अब्दुल रहमान और जावेद जहांगीर को बचाने के लिए आये और अब्दुल रहमान ने टीटू के साथ गाली गलोच करते हुए उसके थप्पड मार दिया। जिसके बाद मोंटी व टीटू बाइक पर सवार होकर वापस जाने लगे तो अब्दुल रहमान ने टीटू की जैकेट छीन ली। जिसको लेकर टीटू और अब्दुल रहमान के बीच गाली गलौच हुई। मगर उस वक्त टीटू व मोंटी बाइक से यह कहते हुए चले गये कि अभी आकर तूझे बताते है। जिसके बाद अब्दुल रहमान ने छीनी जैकेट खुद पहन ली। इस झगडे के बाद मोंटी और टीटू ने जटवाडा पुल पर आकर शराब पी और देर रात फिर उसी जगह पहुंचे, जहां पर झगड़ा हुआ था। उस वक्त वहां पर केवल अब्दुल रहमान बैठा हुआ मिल गया। जबकि जावेद और जहांगीर जा चुके थे। टीटू और मोंटी ने अब्दुल रहमान से जैकेट छिनने का प्रयास किया, जैकेट वापस न करने पर दोनों ने अब्दुल रहमान के साथ मारपीट कर ध्क्का देकर उसको छोटी नहर में फैंक दिया। उन्होंने बताया कि दोनों हत्यारोपियों ने अब्दुल रहमान की जैकेट के लिए मारपीट कर छोटी नहर में धक्का देकर फैकने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया हैं। पुलिस ने अब्दुल रहमान के शव को जब बरामद किया था तब उसके शरीर पर टीटू की छीनी हुई जैकेट मौजूद थी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और शेष दो अन्य युवकों की घटना में कितनी संलिप्ता हैै। इस मामले की जांच की जा रही है। प्रेसवार्ता के दौरार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी आयुष अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
