
हरकी पौडी सहित अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का स्नान जारी
स्नान पर्व की सकुशलता के लिए प्रशासन के पुख्ता इंतजाम
लीना बनौधा
हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर देश के विभिन्न प्रांतों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पौडी सहित शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान कर पूण्य अर्जित किया। प्रशासन की उम्मीद से कई गुना श्रद्धालुओं की भीड स्नान के लिए हरिद्वार पहुंची। श्रद्धालुओं ने स्नान के पश्चात मन्दिरों में पूजा अर्चना करते हुए परिवार व अपने शुभचिंतकों की कुशलता की कामना की। प्रशासन की ओर से स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापक बदोबस्त किये गये थे।
बताते चले कि पुलिस प्रशासन की ओर से भी स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कमलदास की कुटिया स्थित यातायात पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए स्नान पर्व के मद्देनजर दिशा निर्देश दिये गये साथ ही मेला क्षेत्र को 09 जोन व 32 सेक्टर भी विभाजित किया गया था। जिसमें मेला डयूटी प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। वहीं सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी निरीक्षक व थाना प्रभारी को सौंपी गई है। संपूर्ण मेला क्षेत्रा में भीड़ नियंत्रण करने के लिए घुड़सवार पुलिस कर्मियों को लगाया है। पुलिस बल को स्नान पर्व की पूर्व संध्या से ही मेले क्षेत्र में तैनाती दी गयी थी।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व की पूर्व संध्या से ही विभिन्न प्रांतों से स्नान के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम तीर्थनगरी में पहुंचना शुरू हो गया था। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रात 12 बजते ही श्रद्धालुओं को जमावडा स्नान के लिए हरकी पौडी सहित शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर लग गया। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करते हुए पुण्य अर्जित करते हुए मन्दिरों में पूजा अर्चना की। साथ ही अपने परिवार सहित शुभचिंतकों की कुशलता की कामना की। मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस बल ने श्रद्धालुओं को निर्धारित मार्गो से स्नान के लिए गंगा घाटों तक पहुंचाया और स्नान के बाद उनके गंतव्यों तक पहुंचाने में मदद की।
जनपद से सटी सीमाओं पर भारी पुलिस बल को भी तैनात की गया था जोकि जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले छोटे-बडे वाहनों पर पैनी नजर रखे हुए था। किसी आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन व बस अड्डे सहित भीडभाड इलाकों में बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया था जोकि संदिग्ध् वस्तुओं व व्यक्ति की चैकिंग अभियान जुटी रही।
पुलिस प्रशासन की ओर से स्नान पर्व की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 11 सीओ, 18 निरीक्षक व थानाध्यक्ष, 58 उप निरीक्षक, 18 महिला उप निरीक्षक, 47 हेड कांस्टेबल, 316 कांस्टेबल, 47 महिला कांस्टेबल, 02 यातायात उपनिरीक्षक, 09 हेड कांस्टेबल, 60 यातायात कांस्टेबल के अलावा तीन कंपनी पीएसी को भी तैनात किया गया है। समाचार लिखे जाने तक हरकी पौडी सहित शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का भारी जमावडा लगा रहा।