
प्रधानमंत्री पर की थी सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांग्रेसी नेता को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी पोस्ट करना महंगा पड़ गया। कांग्रेसी नेता की पोस्ट को गम्भीरता से लेते हुए भाजपा विधायक ने ज्वालापुर में तहरीर देते हुए नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि भाजपा विधायक ने तहरीर के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी टिप्पणी की स्क्रिनशाॅट की फोटो कापी भी लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि कांग्रेसी नेता मनीष कर्णवाल द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पोस्ट की गयी है। जिससे भाजपा कार्यकत्र्ताओं को आघात पहुंचा है। जबकि दुनिया में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साख उच्च शिखर पर है और देश की जनता उनको दिल से स्नेह करती है। ऐसे में कांग्रेसी नेता की टिप्पणी ने भाजपा कार्यकत्र्ताओं व देश की जनता के भावनाओं को ठेस पहुंचायी है। पुलिस ने भाजपा विधायक की तहरीर पर कांग्रेसी नेता के खिलाफ सम्बंध्ति धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी के अनुसार भाजपा विधायक सुरेश राठौर की तहरीर पर कांग्रेसी नेता मनीष कर्णवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप हैं कि कांग्रेसी नेता ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी पोेस्ट की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।