
कुम्हारघडा में चल रहा अवैध शराब व सट्टा कारोबार
अवैध धंधे पर नहीं लगी लगाम तो होगी डीजीपी से शिकायत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांग्रेसी नेता ने कनखल थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधे को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडे करते हुए डीजीपी व एसएसपी से शिकायत करने की बात कही है।
कांग्रेसी नेता प्रेम शर्मा ने मीडियां को जारी प्रेस नोट के जरिये कनखल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडे किये हैं। कहा हैं कि कुम्हारघडा क्षेत्र में लम्बे समय से शराब व सट्टा का धडल्ले कारोबार संचालित किया जा रहा है। जिसकी जानकारी छोटे बच्चे से लेकर आम लोगों को हैं, लेकिन अगर नहीं हैं तो कनखल पुलिस को नहीं है। कांग्रेस नेता ने तो कुम्हारघडे में जहरीली शराब बिकने का भी आरोप लगाया हैं। क्षेत्र में हो रहे अवैध ध्ंधे की शिकायत संभ्रात लोगों द्वारा करने के बाद भी पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही। जिससे पुलिस की कार्यशैली कटघरे में है। कांग्रेसी नेता प्रेम शर्मा ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध् ध्ंधा करने वाले पूर्व मंत्री के चेले हैं जिसकारण पुलिस उनपर हाथ नहीं डाल रही है। वहीं कांग्रेसी नेता संजय कुमार ने कहा कि यदि कनखल क्षेत्र में संचालित हो रहे जहरीली शराब की तस्करी और सट्टा कारोबार पर लगाम नहीं लगी तो कांग्रेस इस प्रकरण को लेकर डीजीपी सहित एसएसपी से ज्ञापन भेजकर शिकायत दर्ज करायेगी।