
मृतका के परिजनों ने कि घर पर तोड़फोड़
परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली कांग्रेस नेत्री की पुत्र वधू ने बुधवार की शाम को फांसी लगा ली। ससुरालियों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी, पुत्र वधू को तत्काल फांसी से उतार कर उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। मृतका की दिसंबर माह में शादी हुई थी बेटी की मौत की खबर से परिजनों ने ससुराल पहुंच कर घर में तोड़फोड़ की। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और सुरक्षा की दृष्टि से पति को कहीं और भेजा, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतका के परिजनों की ओर से कोई शिकायत पुलिस से नहीं की गयी थी। ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला देवता में रहने वाली कांग्रेसी नेत्री पूनम भगत की पुत्र वधू याशिका गौतम ने चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली फोन न उठने पर परिजनों ने कमरे में जा कर देखा तो फांसी में झूल रही याशिका को तत्काल नीचे उतारकर उपचार के लिए मैक्स हॉस्पिटल ले गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा हैं कि बेटी की मौत से गुस्साए परिजनों ने बेटी की ससुराल पहुंच कर तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलने पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। बताया जा रहा है कि परिजन दहेज हत्या का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कहते हुए मृतका के परिजनों का आक्रोश देख, पुलिस पति शिवम को अपने साथ सुरक्षित स्थान पर ले गई। एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है।शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल में कराये जाने की बात कही जा रही है। मृतका की शादी 10 दिसंबर 2020 में हुई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।