पुलिस की मौजूदगी में होता रहा हंगामा, पुलिस रही मूकदर्शक बनी
लीना बनौधा
हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने बताया कि हरिद्वार में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से भाजपा में हड़कम्प मच गया गया है। भाजपा अपने खिंसकते जनाधार से पूरी तरह बौखला गयी है। जिसका उदाहरण उस वक्त देखने को मिला, जब भाजपा के गढ़ लालमन्दिर काॅलोनी, ज्वालापुर से भारी संख्या में युवा, मातृशक्ति और बुजुर्गों ने भाजपा का साथ छोड़ कर एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस में शामिल हुये। जिनको नगर निगम की महापौर श्रीमती अनिता शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक शर्मा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार आदि ने सदस्य ग्रहण करायी।
उन्होंने बताया कि सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान कुछ अराजक तत्व शराब के नशे की हालत में पहुंचकर कार्यक्रम में बाधा डालते हुए जमकर हंगामा किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। आरोप हैं कि उन्होंने वहां मौजूद कांग्रेसी नेताओं के साथ बदतमीजी करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। कांग्रेसी नेता ने बताया कि जिसकी की शिकायत महापौर ने फोन पर एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस और एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय से की गयी। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। आरोप हैं कि पुलिस बल हुड़दंगियों व शराबियों के सामने मूकदर्शक बनी रही, अराजकतत्व पुलिस मौजूदगी में ही हंगामा करते रहे।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस सदस्यता ग्रहण के आज के कार्यक्रम से ये तो स्पष्ट हो गया है कि इस बार उत्तरखंड में ही नहीं हरिद्वार में भी परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। लोग बदलाव चाहते है, जिससे भाजपाई बौखला गए हैं। ये तो अभी कांग्रेस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत भर है, अभी से इतनी बौखलाहट है तो आने वाले समय में भाजपाई क्या गुल खिला सकते है, इसका अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में युवा अवनीश कुमार, सचिन पालीवाल, मुकुल कुमार, नीरज गुप्ता, गगन कुमार, अर्जुन, पारस, रजत, संदीप, आशु, सुंदर, मोहित, ललित, विक्की, राहुल, लक्ष्य, अमित, कल्लू, सूरज, रामु, आशीष, अभिषेक,अरुण, मातृशक्ति कमलेश, सुनीता, कमला, मेमवती, सीमा, रेणु, सोनिया, भूति, इश्म, अमरेश, मन्सु, सौरभ, विजय पाल, मांगेराम, रविन्द्र, गुलाब, राम प्रसाद, संजय आदि मुख्य थे।
मनोज सैनी ने बताया कि सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में देखने वाली दिलचस्प बात यह रही कि कार्यक्रम हाल के बाहर पार्षद सपना शर्मा के नेतृत्व में जो बौखलाकर जो भाजपाई हंगामा कर रहे थे नगर निगम की महापौर उन हँगामाई के बीच समोसे व कोल्डड्रिंक लेकर गयी। उन्होंने कहा कि हंगामा करते हुए आपके गले सुख गए होंगे, इसलिये दिमाग और पेट की भूख शांत करने के लिये आप समोसा और ठंडा पीजिये। कार्यक्रम में त्रिपाल शर्मा, महेन्द्र गुप्ता, वीरेंद्र भारद्वाज, जगदीश प्रसाद, भूलेराम चौधरी, मेयर प्रतिनिधि पार्वती नेगी, महानगर सचिव राजेन्द्र गुप्ता, अनिता, सुरभि, तेजस्वी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

