
शिरोमणि अकाली दल अ ने लगाया आरोपियों को बचाने का आरोप
ज्वालापुर में हैं गुरूग्रंथ बेअदबी व पथरी में युवक की हत्या का मुकदमा
मुकेश वर्मा/लीना बनौधा
हरिद्वार। गुरु ग्रंथ की बेअदबी करने वाली आरोपी महिला और पथरी में हुई युवक की हत्या के मामले को पुलिस पर ठंडे बस्ते में डालकर आरोपियों को बचाने का आरोप शिरोमणि अकाली दल अ ने लगाया है। साथ ही पुलिस प्रशासन को चेताया हैं कि अगर दोनों मामले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्रतारी नहीं होती तो पांच दिन बाद शिरोमणि अकाली दल अ धरना देगी। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस बात की जानकारी सोमवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान शिरोमणि अकाली दल अ के प्रदेश अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह जग्गा ने दी। उन्होंने बताया कि 22 जून 20 को कटहरा बाजार में एक महिला ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया था। जिसकी शिकायत ज्वालापुर पुलिस से की गयी थी। पुलिस ने उक्त महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज तो कर लिया। लेकिन आज तक उसकी गिरफ्रतारी नहीं हुई है। भारतीय संविधान में सबको बराबर का दर्जा दिया गया है। बीते दिनों एक वर्ग विशेष के प्रति एक युवक ने टिप्पणी की थी। पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। जिन धाराओं में युवक को जेल भेजा गया, उन्ही धाराओं में गुरुग्रंथ का अपमान करने के मामले में भी केस दर्ज है। लेकिन गिरफ्रतारी नहीं की जा रही है। जिला उपाध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लों ने कहा कि 26 जुलाई 20 को पथरी के ग्राम ऐथल में एक सिख युवक की हत्या उसी के चार दोेस्तों ने की थी। आरोप हैं कि पुलिस ने शुरूआत में कई दिनों तक पुलिस ने पीडित परिवार की तहरीर ही नहीं ली गयी थी, पुलिस परिवार को थाने के चक्कर कटवाती रही। लेकिन जब मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में डाला गया तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज तो कर लिया। लेकिन गिरफ्रतारी आज तक नहीं की गयी है। आरोप हैं कि जब भी पीडित परिवार थाने पहुंचकर केस के सम्बंध में जानकारी चाहता हैं तो आरोपियों की गिरफ्रतारी तो दूर मामले में समझौता करने का दबाब डाला जा रहा है। आरोप हैं इस मामले में विवेचक ने अभी तक पीडित परिवार के बयान तक दर्ज नहीं किये है। पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। घटना को डेढ माह का समय बीत जाने पर भी पुलिस हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद सोई हुई है। जिसके सम्बंध् में डीएम, एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर पथरी पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया जा चुका है। उसके बावजूद पीडित परिवार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आरोपी गांव में खुलेआम धुमते हुए पीडित परिवार मुंह चिढा रहे है। आरोप लगाया कि पुलिस राजनीतिक संरक्षण के चलते आरोपियों की गिरफ्रतारी नहीं कर रही है। सिख समाज के साथ अन्याय किया जा रहा है। जिससे न्याय प्रणाली से समाज का विश्वास उठता जा रहा है। शिरोमणि अकाली दल अ ने पुलिस प्रशासन को चेताया हैं कि अगर आरोपियों की गिरफ्रतारी शीघ्र नहीं होता तो पांच दिन बाद हरकी पैड़ी व सीसीआर पर अकाली दल के साथ सिख समाज के लोग अनिश्चितकालीन धरना देगें। प्रेसवार्ता के दौरान मृतक युवक के पिता जसपाल सिंह, भाई करमजीत सिंह, निशांत सिंह, सतविंदर सिंह, बूड़ सिंह, अमरीक सिंह आदि शामिल रहे।