
थाने में तैनात स्टॉफ की सेम्पलिंग की कवायद शुरु
सिपाही से सम्पर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित का काम शुरु
मुकेश वर्मा/लीना बनोधा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली में तैनात सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। कोतवाली को सीज कर वहां तैनात स्टॉफ के सैम्पल लेने की कवायद शुरू हो गई हैं। साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाये गए सिपाही के सम्पर्क में आने वाले लोगो की लिस्ट तैयार की जा रही हैं। ज्वालापुर कोतवाली को फिलहाल रेल चौकी स्थान्तरित किया गया हैं, जहां से कोतवाली का काम संचालित होगा। बताते चले कि गत दिनों गंगनहर, बहादराबाद में भी कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सीज कर थानों को सेनेटाइज करते हुए पॉजिटिव पाये गए के सम्पर्क में आने वालों के सेम्पलिंग करते हुए उन्हें रिपोर्ट आने तक कोरेन्टीन किया गया था। लेकिन आज ज्वालापुर कोतवाली में तैनात सिपाही के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप हैं। ऐतियातन कोतवाली को सीज कर रेल चौकी स्थानांतरित किया गया हैं। एसएसपी पीआरओ हरिओम राज चौहान ने बताया कि अब तक जनपद हरिद्वार में पुलिस विभाग में चार कोरोना पॉजिटिव थे, लेकिन ज्वालापुर कोतवाली सिपाही को मिला कर विभाग में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर पांच हो गई हैं।