दूसरे समुदाय के युवक के दीपक पर बाइक चढाने को लेकर हुई घटना
सूचना पर चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस ने भीडकर हटाने के लिए लाठी फटकारी
एसपी सिटी, सीओ सिटी व सदर पहुंचे घटना स्थल
एतिहातन धीरवाली व घोसियान मे पुलिस बल तैनात
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर शाम श्री राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी में दीपक जल रहे थे, इसी बीच दूसरे संप्रदाय के एक युवक ने जलते हुए दीयों पर मोटरसाइकिल चढ़ाकर चढ़ा दी। जिसको लेकर दोनों पक्षों में लोग आमने सामने आ गए और मामले ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। जिससे क्षेत्र में भगदड मच गयी। बताया जा रहा हैं कि घटना मे एक युवक घायल हो गया। सूचना पर चार थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठियां फटकारी। घटना की जानकारी पर एसपी सिटी, सीओ सीटी व सदर मौके पर पहुंंचे औेर घटना की जानकारी ली। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला धीरवाली भैरव मन्दिर के पास बुधवार की देर शाम अयोध्या में श्री राम भूमि पूजन की खुशी में लोगों ने रंगोली बना कर उसके चारो ओर दीपक जल रखे थे। आरोप हैं कि इसी दौरान मौहल्ला घोसियान निवासी बाइक सवार एक युवक ने रंगोली पर बाइक चलाते हुए जल रहे दीपक को तोड़ना शुरू कर दिया। जिसको लेकर दुसरे पक्ष के युवकों ने विरोध् किया। इसी बात को लेकर दोनों प़क्षों के बीच कहासुनी हो गयी। आरोप हैं कि दीपक तोड़ने वाले युवक ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। इस जानकारी पर दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर जमा हो गये। दोनो पक्षों के बीच रंगोली पर बाइक चढाने व दीपक तोड़ने को लेकर तीखी नोक झोक के साथ मारपीट शुरू हो गयी और देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थराव शुरू हो गया।
जिसमें एक युवक घायल हो गया। घटना से क्षेत्र में भगदड मच गयी। सूचना पर ज्वालापुर, कनखल, रानीपुर, हरिद्वार और सिड़कुल थाने की फोर्स मौके पर पहंंची और मौके पर जमा भीड कर वहां से हटने और शांति बनाये जाने की अपील की गयी। लेकिन पुलिस ने अपील का असर न होते देख उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को मौके से खदेडा। घटना की जानकारी लगते ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग, सीओ सदर श्री डोभाल मौके पर पहुंंचे और घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी ने दोनों पक्षों के मौजिजों से क्षेत्र मे भाई चारा कायम रखने और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी। एतिहातन भैरवो मन्दिर तिराहे के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रह कर स्थिति पर नजर बनाये हुए थे।



