
विवेक विहार काॅलोनी में गैस पाईप में लगी थी आग
एसडीएम जांच में दो विभागों में आपसी तालमेल न होने का निकला नतीजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसडीएम जांच में विवेक विहार काॅलोनी में गैस पाईप लाईन में आग लगने का कारण भूमिगत विद्युत केबल परियोजना एवं कार्यदायी कम्पनी ठेकेदार और हरिद्वार नैचूरल गैस प्राईवेट लिमिटेड की आपसी तालमेल न होना पाया है। एसडीएम की आंख्या के आधार पर जिला आपूर्ति विभाग की पूर्ति निरीक्षका की ओर से उक्त के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मामला दर्ज कराया है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि 14 जुलाई 20 को मध्य हरिद्वार स्थित विवेक विहार काॅलोनी में गैस पाईप में आग लग गयी थी। जिसकी जांच एसडीएम को सौपी गयी थी। जांच के दौरान एसडीएम ने पाया कि भूमिगत विद्युत केबल परियोजना हरिद्वार एवं कार्य कर रही कम्पनी के ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण तथा हरिद्वार नैचूरल गैस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भी कुछ हद तक सुरक्षा मानकों का पालन न करना पाया गया है। जिसकारण उक्त दोनों विभागों के बीच तालमेल न होने के कारण आग लगने की घटना घटी। जिलापूर्ति विभाग की पूर्ति निरीक्षका पूनम सैनी की ओर से उक्त विभागों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।