मुख्य आरोपी सहित पांच फरार, पुलिस, सीआईयू व एसटीएफ तलाश में जुटी
गिरफ्रतार आरोपियों में आश्रय देने वाला भी शामिल
दो तमंचे, ढाई लाख की नगदी, 11 चांदी की मूर्तियां व बाइक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मोरा तारा ज्वेलर्स शोेरूम में दिनदहाडे पडी डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस, सीआईयू और एसटीएफ की सयुंक्त टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्रतार किया है। जबकि मुख्य आरोपी सहित पांच अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस, सीआईयू और एसटीएफ टीम सरगर्मी से तलाश में जुटी है। दबोचे गये आरोपियों से पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो लाख से अधिक की नगदी, करीब एक दर्जन चांदी की छोटी-बडी मूर्तियां, बाइक सहित दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है। डकैती का खुलासा करने वाली टीम को उत्तराखण्ड डीजीपी की ओर से बीस हजार, गढवाल डीआईजी की ओर से पांच हजार और एसएसपी की ओर से ढाई हजार ईनाम देने की घोषणा की गयी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
इस बात की जानकारी एसएसपी सेेंथिल अबूदेई कृष्णराज एस ने रविवार को कोतवाली ज्वालापुर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 08 जुलाई की दोपहर को शंकर आश्रम के समीप मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने गार्ड सहित स्टाॅफ को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया था। डकैती की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद शोरूम व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये।
उन्होंने बताया कि डकैती के खुलासे के लिए दस पुलिस टीम का गठन करते हुए सीआईयू हरिद्वार, रूड़की सहित एसटीएफ को भी शामिल किया गया। जांच के दौरान गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के पांच सौ टीवी कैमरों को खंगालाते हुए बदमाशों के हर मूमेंट को खंगाला गया और आठ सौ लोगों की सीडीआर को भी खंगाला गया। पुलिस टीमों ने उत्तराखण्ड के साथ यूपी, दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न शहरों में बदमाशों की तलाश के लिए छापेमारी की गयी।
इसी दौरान रविवार को कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई प्रमोद को डकैती के सम्बंध् में मुखबिर से अहम सुराग लगे। जिसपर एसएसआई ने हमराह और सीआईयू हरिद्वार के साथ रूड़की के जिला पंचायत गेस्ट हाउस में छापा मारकर एक संदिग्ध् हंसराज सैनी उर्फ टिंकू पुत्र निर्मल सैनी निवासी ग्राम राजपुर छाजपुर गढी बुढाना मुजफ्रफरनगर यूपी हाल जिला पंचायत गेस्ट हाउस रूड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। एसएसपी ने बताया कि शुरूआत में हिरासत में लिए गये संदिग्ध् पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब सख्ती दिखाई तो सच्चाई से पर्दा उठा दिया।
पूछताछ के दौरान हंसराज सैनी ने बताया कि हरिद्वार में मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम में सतीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। सतीश अपने साथियों के साथ घटना से पूर्व व घटना के बाद उसके यहां पर आकर रूके थे। उन्होंने बताया कि आरोपी हंसराज सैनी की निशानदेही से सीसीटीवी फूटेज में दिखाई दे रहे दो आरोपियों सचिन उर्फ गुड्डू पुत्र संजय निवासी कल्लर हेडी गंगोह सहारनपुर और हिमांशु त्यागी पुत्र मामचंद त्यागी निवासी थल इनायतपुर स्याना बुलंदशहर यूपी को झबरेडा क्षेत्र से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, 11 चांदी की छोटी-बडी मूर्तिया, दो लाख 11 हजार की नगदी, एक बाइक और दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है।
पूछताछ के दौरान सतीश उर्फ गुड्डू व हिमांशु त्यागी ने खुलासा किया कि मुख्य आरोपी सतीश चौधरी पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव सदरपुर सलेमपुर बुलंदशहर ने अपने साथियों अमित उर्फ फौजी पुत्र किरणपाल निवासी यारपुर थाना भवन शामली यूपी, संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम बसोती शिकारपुर बुंलदशहर, नितिन मलिक पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कुरमाली शामली और विकास उर्फ हिमांशु निवासी रोहणी दिल्ली के साथ मिलकर हरिद्वार के मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम में डकैती डालने की वारदात को अंजाम दिया और हंसराज सैनी के यहां पर हम लोगों ने आश्रय लिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों व आश्रय देने वाले आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पुलिस, सीआईयू और एसटीएफ की संयुक्त टीम फरार पांचों आरोपियों की तलाश में जुटी है। ज्वेलर्स शोरूम में पड़ी डकैती की वारदात को 48 घंटे के भीतर खुलासे करने वाली टीम को उत्तराखण्ड डीजीपी की ओर से पांच हजार, गढवाल डीआईजी की ओर से पांच हजार और एसएसपी की ओर से ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की गयी है।
