बदमाशों से 83 लाख की रिकवरी सहित हथियार बरामद
तीन बदमाश पहले हो चुके हैं, सुनार सहित दो फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाडे पड़ी डकैती में फरार चल रहे गिरोह के सरगना सहित पांच बदमाशों को पुलिस, सीआईयू, एसटीएफ व रेंज की संयुक्त टीम ने खतौली बाईपास रोड से गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से टीम नेे 83 लाख की रिकवरी की है। जिनमें सोने-चांदी के जेवरात व लाखों की नगदी शामिल है। टीम ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल व तीन तमंचे सहित जिंदा कारतूस बरामद किये है। जबकि डकैती में शामिल तीन बदमाशों को पहले गिरफ्रतार कर जेल भेज चुकी है। वारदात में शामिल बदमाश सहित दो फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
डकैती के खुलासे पार्ट-2 की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने ज्वालापुर कोतवाली परिसर में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि ज्वेलर्स शोरूम में डकैती के बाद पुलिस की 10 टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश व दिल्ली में बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी, डकैती के खुलासे के लिए पुलिस, सीआईयू, एसटीएफ व रेंज टीम को भी लगाया गया था। संयुक्त टीम ने 300 सीसीटीवी फुटेज व 500 लोगों की सीडीआर खंगालने के बाद टीम को अहम सुराग लगा कि डकैती के बाद बदमाश रुड़की के जिला पंचायत गेस्ट हाउस में रूके थे।
इस जानकारी के बाद टीम ने 11 जुलाई को जिला पंचायत गेस्ट हाउस में छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्रतार किया था। जिनमें दो बदमाश डकैती में शामिल थे और एक उनको शरण देने वाला था। गिरफ्रतार किये बदमाशों से पूछताछ पर पता चला कि मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम में डकैती डालने वाला ताऊ गैंग है। जोकि डकैती डालने से पूर्व व बाद में यहां आकर ठहरा था। ताऊ गैंग का मुखिया इंद्रपाल चौधरी उर्फ ताऊ फिलहाल बुलंदशहर जेल में बंद है गैंग का संचालन सतीश चौधरी कर रहा है।
इस जानकारी के बाद सयुंक्त टीम डकैती के पांचों बदमाशों की पहचान होने के बाद उनकी तलाश में जुट गयी और सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। इसी दौरान सोमवार को टीम ने सूचना पर खतौली बाईपास पर घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्रतार कर लिया। जिनके पास से टीम ने मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम से लूटी गयी 1 किलो 300 ग्राम सोने, 6 किलो चांदी के जेवरात, 10 लाख की नगदी, एक पिस्टल 32 बोर मय जिंदा कारतूस, 315 बोर के तीन तमंचे मय जिंदा कारतूस बरामद किये।
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम ताऊ गैंग की कमान सम्भाले व डकैती का मुख्य आरोपी सतीश चौधरी पुत्र महेंद्र सिंह चौधरी निवासी गांव सदरपुर थाना सलेमपुर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, अमित उर्फ फौजी पुत्र किरण पाल निवासी यारपुर थाना भवन शामली उत्तर प्रदेश, संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम बसोती शिकारपुर बुलंदशहर, नितिन मलिक पुत्र सुरेंद्र सिंह ग्राम कुरमाली शामली उत्तर प्रदेश और सत्येंद्र पाल सिंह पुत्र शेरपाल सिंह निवासी ग्राम चांदपुर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश बताया। वहीं वारदात में शामिल विकास उर्फ हिमांशु निवासी रोहिणी दिल्ली व लूट का माल खरीदने वाला सुनार जैकी उर्फ प्रमोद राठौर निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश फरार है। जिनकी पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश में जुटी है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्रतार कर लिया जाएगा।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय एसपी, अपराध् एसपी प्रदीप कुमार राय, सीओ सदर डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह सहित बदमाशों को गिरफ्रतार करने वाली टीम के सदस्य मौजूद रहे।
